भागलपुर: बिहार चुनाव को लेकर पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान 28 अक्टूबर को है.. जिसको लेकर नामांकन की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर थी. अंतिम तारीख के दिन सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए एनडीए प्रत्याशी ललित नारायण मंडल सहित आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
एनडीए प्रत्याशी के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक भी मौजूद थे, लेकिन मजिस्ट्रेट और पुलिस के रोक टोक के कारण समर्थक बाहर ही सड़कों पर खड़े रहे. इस दौरान अपने प्रत्याशी के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी करते रहे . वहीं लोजपा नीलम कुमारी ने अपना नामांकन दाखिल किया. नीलम कुमारी सुल्तानगंज नगर पंचायत के सभापति हैं . प्लूरल्स पार्टी के किरण मिश्रा भी आज अपने समर्थक के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची .
क्या कहते हैं जेडीयू उम्मीदवार
जेडीयू के प्रत्याशी ललित नारायण मंडल ने कहा कि मेरे साथ जनता खड़ी है. मेरे पीछे मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का हाथ है . मैं उनके आदर्शों के आगे बढ़ाऊंगा. सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र का जो बाकी बचा हुआ काम है उसे पूरा करूंगा .उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज में गांव-गांव तक बिजली, पानी और सड़क पहुंचाने का काम किया गया है. बाकी काम है उसे पूरा करेंगे .
क्या कहते हैं 'प्लूरल्स' उम्मीदवार
प्लूरल्स पार्टी के प्रत्याशी किरण मिश्रा ने कहा कि युवाओं को रोजगार और किसानों को अनुदान नहीं सम्मान चाहिए उस पर काम किया जाएगा. पूरे राज्य भर में रोजगार को लेकर उद्योग लगाए जाएंगे.
दूसरा फेज का नामांकन होगा शुरु
बता दें कि पहले चरण में स्क्रूटनी 9 तारीख और नाम वापसी 11 तारीख तक होगी. वहीं, 9 अक्टूबर से दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसकी अंतिम तारीख 16 अक्टूबर होगी. स्क्रूटनी 17 अक्टूबर और नाम वापसी 19 को होगी, इसके लिए मतदान 3 नवंबर और भागलपुर में दूसरे चरण में 5 सीटों के लिए मतदान होगा.