बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NCC कैडेट्स ने गंगा में नाव से लगाई 250 किलोमीटर की दौड़, दिखाया साहस और हिम्मत - naval ncc patna

एनसीसी के कमांडर ऑफिसर के एन झा ने बताया कि नौका अभियान का उद्देश्य एनसीसी कैडेट के बीच एडवेंचर की भावना, साहस और हिम्मत लाना है.

bhagalpur
एनसीसी कैडेट्स

By

Published : Nov 29, 2019, 11:20 AM IST

Updated : Nov 29, 2019, 12:10 PM IST

भागलपुरः बिहार-झारखंड नवल विंग कैडेट्स गंगा नदी में नाव पर हवा और पतवार के सहारे 250 किलोमीटर की यात्रा तयकर भागलपुर के मुसहरी घाट पहुंचे. 20 नवंबर को पटना के गांधी घाट से शुरू हुई ये यात्रा गुरुवार को भागलपुर पहुंचकर संपन्न हुई.

नाव पर एनसीसी कैडेट्स

एनसीसी कैडेट्स ने लगाई नौका दौड़
गंगा अनुभूति नौका अभियान 2019 के तहत कैडेट्स के जरिए लगाई गई यह नाव दौड़ काफी रोमांचक रही. 10 दिन में नौका विहार करते हुए तीन नाव पर 24 कैडर सवार थे. जिसमें 15 लड़के और 9 लड़कियां शामिल थीं. जो नाव से हवा और पतवार के सहारे यहां पहुंची,

महिला एनसीसी कैडेट्स

संपन्न हुआ गंगा अनुभूति नौका अभियान
तीनों नाव में सबसे पहले पहुंचने वाली टीम ने जश्न मनाया. इसके साथ ही गंगा अनुभूति नौका अभियान संपन्न हो गया. यहां पहुंचने पर एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर नेवी के अधिकारी कैप्टन आदित्य कुमार झा, लेफ्टिनेंट सुशील कुमार मौजूद थे.

मंच पर बैठै अधिकारी

ये भी पढ़ेंः गया: ग्रामीणों को मिला नल-जल योजना से पानी, खुश होकर बोली महिला- जुग जुग जिअ सरकार

पटना के गांधी घाट से शुरू हुआ थी दौड़
नौका विहार अभियान पटना के गांधी घाट से शुरू होकर खुसरूपुर, बख्तियारपुर, बाढ़, सिमरिया ,मुंगेर, सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर पहुंचा. इस क्रम में एनसीसी कैडेट्स ने शाम में लोगों के बीच सरकारी योजनाओं सहित पर्यावरण और गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक कर जागरूकता भी फैलाई गई.

गंगा में नवल एनसीसी पटना की नाव

कई जगहों पर चलाया गया जागरूकता अभियान
एनसीसी के कमांडर ऑफिसर के एन झा ने बताया कि नौका अभियान का उद्देश्य एनसीसी कैडेट के बीच एडवेंचर की भावना, साहस और हिम्मत लाना है. उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी जगह रुक-रुककर हमलोगों ने गंगा को स्वच्छ बनाने और पर्यावरण को दूषित करने से रोकने के लिए नुक्कड़ नाटक और सभा करके लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया.

नौका विहार में शामिल एनसीसी कैडेट्स और जानकारी देते कमांडर ऑफिसर
Last Updated : Nov 29, 2019, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details