भागलपुरःनवगछियाके पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में शहर वासियों से अपील करते हुए लोगों से कोरोना की इस घड़ी में अपने आप को संयमित रखने का सुझाव दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा दिए गए सभी आदेशों का पालन करने और जिलाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किए गए समय पर ही घर से निकले.
नवगछिया एसपी ने ईटीवी से की खास बातचीत, लोगों को दी कोरोना वायरस से बचने की सलाह
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में शहरवासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ेःभागलपुर में बिगड़ते जा रहे हैं हालात, कल 338 तो आज 601 नए मरीज मिले
अनावश्यक घर से बाहर ना निकले
नवगछिया एसपी ने अपील करते हुए कहा कि लोग स्व अनुशासन का पालन करें और सुरक्षित रहें. व्यवसायियों से सुरक्षित रहकर व्यवसाय करने की अपील एसपी ने की. उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइनका पालन न करने पर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों एवं आमजनों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने पत्रकार एवं अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भी अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों का वीडियो बनाकर हमें तुरंत भेजें जो कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फालतू घूमने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी.