भागलपुरः जिले में नवगछिया थाना की पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो लाख रूपये की नकली नोट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस की इस टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
दो लाख रूपये की नकली नोट पुलिस ने किया बरामद
नवगछिया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जाली नोट का एक खेप पश्चिम बंगाल से नवगछिया लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर नवगछिया एसपी निधी रानी के निर्देश पर एक टीम को सक्रिय किया गया. जिसके बाद नवगछिया रेलवे स्टेशन से दक्षिण ऑटो स्टैंड के पास से तीनों तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.
नवगछिया पुलिस ने दो लाख के नकली नोट के साथ तीन आरोपी को किया गिरफ्तार एक आरोपी जाली नोट कारोबार का है मुख्य ऐजेंट
पुलिस ने पूछताछ में यह पता लगा लिया कि मादला का हाजीपुद्दीन जाली नोट का कारोबार करने वाला मुख्य ऐजेंट है. वह पश्चिम बंगाल से जाली नोट ला कर नवगछिया में विभिन्न जगहों पर डिलीवरी करता है. उसने अठगामा के संजय और खगड़ा के शैलेश कुमार को नकली नोटों की डिलीवरी कर दी थी. पुलिस को हाजीपुद्दीन ने बताया कि अब बचे हुए दो हजार के 50 नोट की डिलीवरी गोनरचक निवासी अखिलेश मंडल, सर्वेश मंडल और उसकी पत्नी को करना था. दोनों आने वाले ही थे. लेकिन तब तक हाजीपुद्दीन पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
नवगछिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता
नवगछिया के वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने गिरफ्तार हुए तीनों जालसाजों से सघन पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने पुलिस के समक्ष एक बड़े रैकेट का खुलासा किया. नवगछिया की एसपी निधि रानी ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई नवगछिया पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.