बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवगछिया एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, कहा- 'नावों के परिचालन पर है रोक' - छठ घाट का निरीक्षण

chhath puja 2023 लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा की शुरुआत आज शुक्रवार 17 नवंबर को नहाय खाय के साथ हो गई. बिहार से बाहर रहने वाले लोग बड़ी संख्या में घर लौट रहे हैं. छठ घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए नवगछिया पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं. पढ़ें, विस्तार से.

नवगछिया एसपी
नवगछिया एसपी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 6:57 PM IST

सुशांत कुमार सरोज, नवगछिया एसपी.

नवगछिया: बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में प्रशासन ने छठ के लिए तैयार घाटों का निरीक्षण किया. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ ओमप्रकाश अरुण, नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर, रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टू कमल एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने नवगछिया पुलिस जिले अंतर्गत कई छठ घाटों का निरीक्षण किया.

पोस्टर लगाकर जागरूक करने का निर्देशः रंगरा ओपी अंतर्गत मदरौनी गांव में रेलवे फाटक के समीप बने छठ घाट का निरीक्षण करने के बाद नवगछिया एसपी ने अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सुबह व शाम को अर्घ्य देने के दौरान ट्रेनों के परिचालन को लेकर यहां विशेष व्यवस्था करने को कहा. जगह-जगह पर पोस्टर लगाकर ट्रेनों के प्रचलन के समय खास सावधानी बरतने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने कहा कि अगर संभव हो तो छठ पूजा समिति से बात कर दूसरी जगह पर घाट को शिफ्ट करने की बात कही.

नवगछिया एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण.

"छठ पूजा के अवसर पर नावों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. सभी नाविकों को नोटिस दिया गया है. यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. नेशनल हाईवे 31 पर या अन्य जगहों पर किसी भी प्रकार से जाम लगने से रोकने के लिए सभी जगहों पर विशेष गश्ती दल एवं थाने की पुलिस गश्त करेगी."- सुशांत कुमार सरोज, नवगछिया एसपी

शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपीलः अन्य घाटों पर एसपी द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि देर शाम तक सभी घाटों पर पोस्टर, बैनर, हेल्पलाइन नंबर एवं एंबुलेंस की सुविधा और खतरनाक घाटों पर छठ पूजा नही करने की बात कही. उन्होंने खतरनाक घाटों से दूर रहने की सलाह दी है. आम लोगों से आग्रह किया है कि शांतिपूर्वक छठ पूजा को मनाएं, किसी प्रकार का उपद्रव न मचाएं.

इसे भी पढ़ेंः छठ महापर्व पर सुरक्षा की तैयारी, सभी घाटों और चौक चौराहे पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी रहेंगे तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details