भागलपुर (नवगछिया): जिले के कुख्यात 25 हजार के इनामी अपराधी को नवगछिया पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया. छापेमारी का नेतृत्व नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार कर रहे थे.
भागलपुर: 25000 का इनामी शबनम यादव नवगछिया पुलिस के हत्थे चढ़ा - bhagalpur police
नवगछिया पुलिस ने 25000 के इनामी शबनम यादव को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया. इस छापेमारी में शबनम यादव के कुछ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.
टीम गठित कर हुई छापेमारी
एसडीपीओ दिलीप के साथ पुलिस निरीक्षक नर्वदेश्वर सिंह चौहान, पुलिस अवर निरीक्षक महताब खान, पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक बब्लू कुमार पंडित, सहायक अवर निरीक्षक, ओमप्रकाश सिंह और एसटीएफ के टीम का भरपूर सहयोग रहा.
'पुलिस को सूचना मिली थी कि पिछले कुछ दिनों से कोसी दियारा के गरिया बाजार में कुख्यात अपराधी शबनम यादव अपने गिरोह के सदस्यों के साथ कटाई फसल की लूट की योजना बना रहे हैं. वहीं, गठित टीम के सदस्य गडरिया द्वारा पहुंचकर कुख्यात अपराधी के ठिकाने को घेराबंदी कर छापेमारी की. इस बीच पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ भी हुई. इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी के कुछ साथी भाग निकले. छापेमारी में शामिल पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा'.-नवगछिया एसपी
गिरफ्तार अपराधी के साथ कई केस दर्ज
पकड़े गए अपराधी के साथ चार देसी कट्टा, 315 बोर का 6 खोखा, 65 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल और 20100 रुपये नगद बरामद हुए है. गिरफ्तार अपराधी शबनम यादव का बहुत लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ कई केस दर्ज है और वह बहुत दिनों से फरार चल रहा था.