भागलपुर:बिहार के भागलपुर में नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलतामिली है. लगातार हो रही लूटपाट और अन्य घटनाओं में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर और नवगछिया में उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने अपने कई जुर्म को कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime News: पढ़े-लिखे युवकों ने पैसे खत्म होने पर किया बड़ा कांड, शेफ और सीए ने लूटा पेट्रोल पंप
कौन है दोनों अपराधी: गिरफ्तार आपराधियों की पहचान मोहम्मद फतेह आलम (पिता इदरीश आलम) और मोहम्मद कासिम उर्फ मोजिम (पिता उल्फत) के रूप में हुई है. नवगछिया पुलिस ने बाबा बिशुराउत पुल के पास से दोनों को गिरफ्तार किया गया है. सघन वाहन जांच के दौरान दोनों को अरेस्ट किया गया है. ये लोग किसी अपराध की योजना बना रहे थे.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. जिसके बाद छापेमारी दल गठित की गई. इसमें कदवा ओपीअध्यक्ष नरेश कुमार, ढोलबजा थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार, कदुआ ओपी के समीर कुमार डे, अनुसूचित जनजाति थाना के थाना अध्यक्ष राहुल कुमार और आशुतोष कुमार शामिल थे.
"गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस, एक लूट में प्रयोग की गई टीवीएस अपाचे बाइक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और चाकू बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों का भागलपुर और नवगछिया पुलिस को 2 दर्जन से अधिक कांडों में तलाश थी. टीम में शामिल सभी लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा"- सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया जिला पुलिस