बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवगछिया: बीरबन्ना चौक से डिलीवरी करने आए 2 हथियार तस्कर गिरफ्तार

नवगछिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीरबन्ना चौक पर अवैध हथियारों के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस की पूछताछ में अपराधी ने कई राज उगले है. जिसके आधार पर पुलिस ने अन्य अपराधी के खिलाफ छापेमारी करना शुरू कर दी है.

अवैध हथियार
अवैध हथियार

By

Published : May 3, 2021, 5:28 PM IST

भागलपुर(नवगछिया):भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना चौक पर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में बरदह निवासी मो फूलबाबू एवं मो. कैयूम हैं. दोनों के पास से पुलिस ने पांच कंट्री मेड पिस्टल, दस मैग्जीन और दस कारतूस के साथ दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. वहीं, पुलिस टीम का नेतृत्व नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार कर रहे थे.

हथियार के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि मुंगेर के हथियार तस्कर ने अवैध हथियारों को वीरबन्ना में डिलीवरी करना था. इस मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ लिया. जबकि डिलीवरी लेने आये स्थानीय अपराधी मौके से भाग गए.

यह भी पढ़ें:नर्तकी के साथ डांस करने विवाद में एक बाराती की पीट-पीटकर हत्या, 4 घायलों में 2 की हालत गंभीर

अन्य अपराधी के खिलाफ चल रही छापेमारी
एसपी ने कहा कि डिलीवरी लेने आए दोनों अपराधियों को चिह्नित कर चुकी है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने इलाके के हथियार तस्करी के बारे में कई राज उगले हैं. जल्द ही तस्करी में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details