बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के कार्यकाल में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया'

आरजेडी ने एक बार फिर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शैलेश कुमार ने कहा कि अपने 15 साल के कार्यकाल में नीतीश कुमार ने भागलपुर में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है. नीतीश जी पिकनिक मनाने के लिए बिहार के हर एक जिले में घूमते हैं लेकिन विकास पर उनका कोई ध्यान नहीं है.

bhagalpur
आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव शैलेश कुमार

By

Published : Dec 17, 2019, 8:15 AM IST

भागलपुर:बिहार की मौजूदा नीतीश सरकार डेवलपमेंट और कमजोर ट्रैफिक सिस्टम की वजह से घिरती हुई दिख रही है. भागलपुर में आरजेडी के पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने नीतीश सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार डेवलपमेंट के नाम पर पूरी तरह से असफल साबित हुई है. जिले के लोग जाम का दंश झेल रहे हैं. लोगों ने नवगछिया से भागलपुर जाना छोड़ दिया है लेकिन सरकार पर इसका कोई असर होता हुआ नहीं दिख रहा है.

पेश है रिपोर्ट

भागलपुर में नहीं हुआ विकास- RJD
शैलेश कुमार ने कहा कि हमने भागलपुर के विकास को लेकर कई बार मुख्यमंत्री से बातचीत की लेकिन उनका रवैया भेदभाव से भरा है. शहर में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी पिकनिक मनाने के लिए बिहार के हर एक जिले में घूमते हैं लेकिन विकास पर उनका कोई ध्यान नहीं है.

ये भी पढ़ें-बिहार में कन्हैया कुमार ने फिर दोहराया आजादी वाला नारा

जाम की समस्या से लोग परेशान
दूसरे राज्यों में 6 लेन और 8 लेन जैसी सड़कें बनी हुई हैं. लेकिन बिहार में चारों तरफ जाम की स्थिति बनी रहती है. पटना जाने में 6 से 8 घंटे का वक्त लग जाता है. हाल के दिनों में शहर में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. खासकर जिले में गंगा नदी पर बने विक्रमशिला सेतु पर कई घंटे तक वाहनों का जाम लगा रहता है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी होती है. लेकिन सरकार बेपरवाह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details