भागलपुर:8 फरवरी को सरकार की ओर से पूरे देश में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा. जिसमें छोटे-मोटे वाद से लेकर लंबित वादों को निपटाया जाएगा. इसकी जानकारी मंगलवार को भागलपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए के पांडे ने दी. जहां मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रबल दत्ता भी मौजूद रहे.
8 फरवरी से पूरे देश में लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत, निपटाए जाएंगे लंबित मामले - भागलपुर विधिक सेवा प्राधिकार
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रबल दत्ता ने लोक अदालत के बारे में कहा कि ये न्यायिक व्यवस्था की एक बेहतरीन पहल है, जिसमें दोनों पक्षकार आपसी सहमति से वाद का निपटारा कर सकेंगे.
![8 फरवरी से पूरे देश में लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत, निपटाए जाएंगे लंबित मामले national public court in india](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5960991-thumbnail-3x2-bhagalpur---copy.jpg)
गाइडलाइंस के जरिए सॉल्व होंगे मामले
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए के पांडे ने बताया कि कुछ मामलों के लिए कथित गाइडलाइंस बनाए गए हैं, जिसके तहत मामले का निपटारा किया जाता है. ऐसे में इस लोक अदालत में गाइडलाइंस के जरिए मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश की जाएगी.
'न्यायिक व्यवस्था की बेहतरीन पहल'
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रबल दत्ता ने लोक अदालत को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. ताकि लोगों को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंच सके. उन्होंने कहा कि ये न्यायिक व्यवस्था की एक बेहतरीन पहल है, जिसमें दोनों पक्षकार आपसी सहमति से वाद का निपटारा कर सकेंगे.