भागलपुर: जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में लोग अपने विवाद को सुलझाने पहुंचे. इस दौरान कई लोगों के विवादों को सुलझाया गया. जिससे लोगों ने काफी राहत की सांस ली.
कर्जदार को मिली राहत
इस दौरान लोक अदालत में बैंक लोन, घरेलू विवाद, बिल भुगतान आदि मामलों को लेकर लोगों ने राष्ट्रीय लोक अदालत में मामला सुलझाने पहुंचे थे. कई लोगों के केस का निष्पादन किया गया. विवादों के निबटारा होने के बाद इसमें दुबारा अपील करने की सुविधा नहीं है. लोक अदालत में स्थानीय निवासी बैंक लोन का मामला लेकर पहुंचे. जिसका निष्पादन किया गया. इससे कर्जदार को काफी राहत मिली. कर्जदार का 50% कर्ज माफ कर दिया गया.
भागलपुर से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट दस हजार से अधिक लोग पहुंचे
इस संबंध में जज और एडीजे विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि इस लोक अदालत की पहल काफी अच्छी है. 10 हजार से अधिक लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे. सबसे ज्यादा टेलीफोन विभाग के लंबित बिल भुगतान और पारिवारिक विवाद का केस आया. उन्होंने कहा कि इसमें दोनों पक्षकारों को बिठाकर मामले को सुलझाया गया. भागलपुर में इस साल तीसरी बार लोक अदालत का आयोजन किया गया.
जजों की संख्या से ज्यादा पेंडिंग केस
बता दें कि देश में जजों की संख्या से ज्यादा पेंडिंग केसेज हैं. जिसको लेकर न्यायालय की ओर से रविवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. ध्यान रहे कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुप्रीम कोर्ट से लेकर छोटे-छोटे सब डिवीजन कोर्ट में भी किया जाता है. ताकि लोगों की समस्याओं का निष्पादन जल्द से जल्द हो सके.