बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'NDA सिर्फ धारा 370, NRC और अयोध्या मंदिर की करती है चिंता'- उदय नारायण चौधरी

उदय नारायण चौधरी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से राजद प्रत्याशी रबिया खातून के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए लोगों की जरूरत की चिंता नहीं करती है.

उदय नारायण चौधरी चुनाव प्रचार के दौरान

By

Published : Oct 16, 2019, 9:20 PM IST

भागलपुर: जिले में चुनाव की तारीख नजदीक आते ही चुनाव प्रचार का सिलसिला भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में बुधवार को बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी राजद के चुनाव प्रचार में सबौर प्रखंड के फतेहपुर पहुंचे.

'एनडीए लोगों की जरूरत की चिंता नहीं करती'
उदय नारायण चौधरी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से राजद प्रत्याशी रबिया खातून के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए लोगों की जरूरत की चिंता नहीं करती है. वह सिर्फ धारा 370, एनआरसी और अयोध्या मंदिर की चिंता करती है.

उदय नारायण चौधरी ने एनडीए पर साधा निशाना

बिहार के पांच विधानसभा में उपचुनाव
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के पांच विधानसभा में उपचुनाव हो रहे हैं. नाथनगर का चुनाव महत्वपूर्ण है. इसके नतीजों से पता चल जाएगा कि लोगों को एनडीए पर भरोसा नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में हो रहे उपचुनाव पर महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों की जीत होगी.

बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी

'ड्रेनेज सिस्टम पर खर्च किए गए 6000 करोड़'
उदय नारायण चौधरी ने कहा कि राजधानी में आए बाढ़ पर कहा कि नगर निगम 15 सालों से बीजेपी के नियंत्रण में रहा है. नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम पर 6000 करोड़ रुपए खर्च किए गए. लेकिन सारा सिस्टम फेल हो गया. उन्होंने कहा कि इससे सरकार की नाकामी साबित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details