बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया नाग पंचमी का पर्व - नाग देवता की हुई पूजा अर्चना

भागलपुर जिले में शनिवार को नाग पंचमी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया. कोरोना के कारण इस बार मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों में ही पूजा अर्चना की.

etv bharat
कोरोना काल में शनिवार को नाग पंचमी श्राद्धा भक्ति के साथ मनाया गया.

By

Published : Jul 25, 2020, 9:59 PM IST

भागलपुर(नवगछिया): नौगछिया अनुमंडल अंतर्गत नगरह गांव में कोरोना काल में शनिवार को नाग पंचमी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया. सुबह से ही नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में नाग पंचमी को लेकर घरों में रौनक देखने को मिली. लोगों ने सुबह से ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखकर इस बार नाग पंचमी मनाया.

नगरह विषहरी मंदिर में हुई नाग पंचमी की पूजा
नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के नगरह विषहरी मंदिर में नाग पंचमी दो गज दूरी बनाकर मनाया गया. शनिवार सुबह मंदिर के ज्योतिषाचार्य शंकर ठाकुर, शुवंश ठाकुर, यदूवंश ठाकुर , सुशील ठाकुर द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना की गई. कोरोना के कारण इस बार मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों में पूजा अर्चना कर नाग पंचमी मनाया.

नाग देवता की पूजा अर्चना करने से भगवान शिव होते हैं प्रसन्न
ज्योतिषाचार्य शंकर ठाकुर ने बताया कि हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन नाग पंचमी मनाई जाती है. इस बार कोरोना के कारण मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. मान्यता है कि इस दिन नाग देवता की पूजा अर्चना करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, जिन लोगों की कुंडली में सर्प दोष है उसे इस दिन विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए. इस दिन पूजा करने से मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है, साथ ही धन लक्ष्मी का लाभ मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details