भागलपुर: प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से रमजान की नमाज घर पर अदा करने की अपील की गई थी. जिसका असर देखने को मिल रहा है. भागलपुर में मस्जिदों में सन्नाटा पसरा मिला. लोग अपने घरों पर ही नमाज अदा करते दिखे.
रमजान के दौरान घरों में ही अदा की जा रही है नमाज, लॉकडाउन के पालन का निर्देश - भागलपुर में कोरोना मरीज
लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में रहकर ही नमाज पढ़ रहे हैं. भागलपुर के मस्जिदों में रमजान के दौरान भीड़ देखने को नहीं मिल रही है.
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन जारी है. सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार मस्जिदों में जमात के साथ नमाज अदा करने पर रोक है. ऐसे में मस्जिदों में तराबीह की विशेष नमाज भी अदा नहीं की गई. बता दें कि मस्जिदों के इमामों ने पहले ही लोगों से अपील की थी कि घरों में ही इबादत करें.
घरों में नमाज पढ़ रहे लोग
भागलपुर के ततारपुर जामा मस्जिद के पास फल और सब्जी की दुकान के अलावा कोई दुकान खुली नहीं मिली. लोग नमाज अदा करने के लिए बाहर नहीं निकले. मालूम हो कि पिछले रमजान में हजारों की संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे थे, लेकिन देश में संकट की घड़ी को देखते हुए लोग लॉकडाउन का समर्थन कर रहे हैं. साथ ही अपने घरों में नमाज अदा कर रहे हैं.