भागलपुर:बिहार के भागलपुर (crime in bhagalpur) में जमीन विवाद (land dispute in bhagalpur) का मामला सामने आया है. जहां जमीन विवाद को लेकर सगे भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या (brother shot and killed brother in Bhagalpur) कर दी. मामला भागलपुर के झंडापुर ओपी थाना बिहपुर क्षेत्र के मरवा गांव का है. युवक की मौत की खबर लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय अमित उर्फ अनिल कुमार के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें-Bhagalpur: जमीन विवाद सुलझाने पहुंचीं महिला सरपंच से मारपीट, 5 लोग घायल
भाई ने ली भाई की जान:भागलपुर में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सगे भाई ने जमीन विवाद के कारण अपने ही भाई की गोली मार दी. जिसके बाद युवक को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज लाया गय़ा. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद आक्रोशित भतीजे ने 30 वर्षीय दीपक कुमार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर रुप से घायल है. युवक पर हमला करने के बाद भतीजा फरार है.