बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में महिला की निर्मम हत्या, मकई के खेत से शव बरामद - bhagalpur crime news

भागलपुर के नवगछिया में महिला की निर्मम हत्या (murder of woman a in bhagalpur) कर दी गई है. घटना कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगली टोला कदवा का है. घटना की खबर लगते ही इलाके में लोगों की भीड़ इक्ठ्ठी हो गई. महिला का शव कोसी धार के ऊपर मक्के के खेत से बरामद हुई है. शव के पास खून लगा हुआ कुदाल भी बरामद हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में महिला की निर्मम हत्या
भागलपुर में महिला की निर्मम हत्या

By

Published : Dec 23, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Dec 23, 2022, 9:42 AM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर (bhagalpur crime news) में कोसी पार कदवा ओपी थाना क्षेत्र के जंगली टोला में महिला की दिनदाहाड़े हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. बताया जा रहा है कि दोपहर में पति और पत्नी खेत में काम करने गए थे. जिसके बाद खेत से ही महिला का शव बरामद हुआ. मृतक महिला की पहचान राजू शर्मा उर्फ राजेश की पत्नी खुशबू देवी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-सहरसा में बढ़ा अपराध, कहीं किशोर को मारी गोली तो कहीं कुल्हाड़ी से महिला की हत्या


नवगछिया में महिला की हत्या:नवगछिया में मक्के के खेत से महिला का शव बरामद हुआ है. महिला के शव के पास एक कुदाल भी मिला है. जिसमें खून लगा हुआ है. वहीं महिला के सिर के पिछले हिस्से में गहरे जख्म का निशान हिै. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या कुदाल से की गई है. बताया जा रहा है कि महिला दोपहर करीब 11 बजे खेत में काम करने गई थी. जिसके बाद यह घटना सामने आई.

"महिला करीब 11 बजे घर से कोसी पार करीब 500 मीटर दूर खेत में लगी मक्के की तमनी व निराई करने गई थी. वह खेत पकरा टोला कदवा निवासी छरपन राम की सूदभरना वाली है. जिसमें राजू ने मक्के लगाए थे"- जोगी शर्मा, मृतक महिला के ससुर

पति पर हत्या की आशंका:महिला की मौत के बाद पति पर ही हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों पति पत्नी खेत में काम करने गए थे. वहीं घटनास्थल से जो कुदाल बरामद हुआ है. वो भी उसके पति का ही है. ग्रामीणों का कहना है कि महिला के पति की दिमागी हालत ठीक नहीं है. उसके पति का कई महीनों से इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों में कुछ विवाद हुआ होगा. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही हत्या के कारणों और हत्यारे का पता चल पाएगा.
जांच में जुटी पुलिस:घटना की जानकारी मिलते हीं कदवा ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं घटना के बाद पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल और सरपंच सुबोध मिश्र के साथ अन्य लोग भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी हासिल की.

ये भी पढ़ें-नवादाः दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता को जलाकर मारने का किया प्रयास, प्राथमिकी दर्ज

Last Updated : Dec 23, 2022, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details