भागलपुर: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि सरेआम गोली मारने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला भागलपुर जिले का है. जहां मात्र डेढ़ हाथ की जमीन के लिए एक व्यक्ति की हत्या (Murder in Land Dispute) कर दी गई. घटना नाथनगर थाना (Nathnagar Police Station) क्षेत्र के रसीदपुर दियारा की है. मृतक की पत्नी ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें:जमीन विवाद में जेठ-जेठानी ने मिलकर की दिवंगत भाई के पत्नी की हत्या, ईंट मारकर उतारा मौत के घाट
दस वर्षों से चल रहा था विवाद:जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के रसीदपुर दियारा निवासी बैजनाथ मंडल का गांव में जमीन है. वो पहले अपने परिवार के साथ मुंगेर के ऋषिकुंड में रहता था. लेकिन कुछ दिन पहले वह घर बनाने के लिए गांव लौट आया. जिस जमीन पर वह घर बनाना चाहता था, उसको लेकर पड़ोसी दीपक मंडल नाम के व्यक्ति से दस वर्षों से विवाद चल रहा था. ऐसे में कल रात वह अपने घर के आगे मचान पर सोया हुआ था. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने दो गोली मारकर हत्या कर दी