बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, मामला दर्ज - crime

एक विवाहिता के ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भागलपुर

By

Published : Jul 3, 2019, 8:34 AM IST

भागलपुर: प्रदेश में दहेजबंदी के लिए कड़ा कानून है. इसके बाद भी दहेज प्रत्याड़ना का मामला थम नहीं रहा है. जिले में एक विवाहिता को दहेज के लिए हत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

मामला जिले की नवगछिया थाना क्षेत्र के नवादा का है. बताया जा रहा है कि एक वर्ष पूर्व बबलू मंडल अपनी बेटी प्रीति कुमारी की शादी नवादा निवासी अमित कुमार से की थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. उसके परिजनों को मंगलवार दोपहर को उसकी हत्या का सूचना मिली.

परिजन का बयान

पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं, ससुराल वाले सभी अपने घर छोड़ कर फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details