भागलपुर:जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामलासामने आया है. मामूली से विवाद में एक भाई ने अपने ही सगे भाई ( Brother Killed Brother In Bhagapur) की प्राइवेट पार्ट दबाकर (Murder By Pressing Brother Private Part ) जान ले ली. बताया जाता है कि नवगछिया के मिल्की गौशाला मोहल्ले में पेंटर का काम करने वाले 29 वर्षीय मनोज कुमार जायसवाल उर्फ ध्रुव जायसवाल को उसके छोटे भाई और अन्य परिजनों द्वारा बुरी तरह से पीटा गया. इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट को दबाकर उसकी जान ले ली गई.
पढ़ें- बिहार: मुजफ्फरपुर में प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी की चिता, हत्या के आरोप में अबतक 6 गिरफ्तार
भाई का प्राइवेट पार्ट दबाकर हत्या: पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है. जबकि पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतक के छोटे भाई राकेश कुमार और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है. मृतक की पत्नी जूली देवी के लिखित आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में धुव्र जायसवाल के छोटे भाइयों और उसके परिजनों को नामजद किया गया है.
पपीता का पेड़ टूटने को लेकर विवाद:मृतक के बड़े भाई प्रह्लाद कुमार जायसवाल ने बताया कि 10 जून को उसके एक अन्य छोटे भाई के बच्चों का मुंडन होने वाला था. इसी क्रम में साफ सफाई और घर के आस पास रखे लकड़ियों को व्यवस्थित करने का काम किया जा रहा था. इसी क्रम में एक पपीता का पेड़ टूट जाने और एक लकड़ी की सिल्ली हटाने को लेकर ध्रुव और राकेश के बीच विवाद हुआ. इसी क्रम में राकेश की जबरदस्त पिटाई हो गयी. स्थिति गंभीर होते ही ध्रुव को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस: सभी परिजन ध्रुव का शव लेकर घर चले आये. जब मामले की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. ध्रुव कुमार अपने पीछे दो बच्चे और पत्नी जूली कुमारी को छोड़ गए हैं. सबों का रो रोकर बुरा हाल है.
"धुर्व मेरा मंझला भाई था. राजेश के परिवार से पपिता के पेड़ को लेकर कचकच हो रहा था. इसी बीच हमें नहीं पता धुर्व को ईंट से चोट लगा ये कोई पकड़ा. सुबह साढ़े आठ बजे के करीब घटना घटी थी."- प्रह्लाद कुमार जयसवाल, मृतक का भाई
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP