भागलपुर:बिहार के भागलपुर में मोहम्मद सन्नी के हत्यारे दिलशाद को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया (Murder Accused Dilshad Arrested By Police) है. बताया जाता है कि जिले के हबीबपुर करोड़ी बाजार निवासी मोहम्मद सन्नी से दिलशाद का विवाद हुआ था. उसी मामले में दिलशाद ने मो. सन्नी की हत्या कर दी थी. जिसके बाद भागलपुर पुलिस ने दिलशाद को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:सलमान खान के हत्या की साजिश रचने वाले गिरोह का शार्प शूटर बिहार से गिरफ्तार
दिलशाद किया गया गिरफ्तार: दरअसल यह मामला भागलपुर के हबीबपुर का है. जहां बीते 25 सितंबर की शाम 4 बजे मोमिन टोला निवासी मो. सन्नी को गोली मारकर हत्या की थी. इसी मामले में मृतक सन्नी के भाई मन्नी ने दिलशाद उर्फ डीजे के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.
एफआईआर को वापस लेने के लिए बनाया दबाव: बताया जाता है कि मो.सन्नी के हत्या आरोपी दिलशाद का किसी बात के लिए पहले ही विवाद हुआ था. उसी मामले में दिलशाद के उपर मृतक के भाई मन्नी ने डीजे के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. जिसे वापस लेने के लिए वह सन्नी और उसके भाई मन्नी पर दबाव बना रहा था. जब दोनों भाईयों ने नहीं माना तब उसके घर में दिलशाद पहुंचा और मो. सन्नी की हत्या कर दी. जिसके बाद हत्यारोपी दिलशाद को ग्रामीणों ने धर दबोचा और दिलशाद को पुलिस के हवाले कर दिया. इसी मामले में दिलशाद उर्फ डीजे की गिरफ्तारी के पास एक कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है.
सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि मो. सन्नी के हत्यारोपी दिलशाद पहले मो. सन्नी के घर जाकर केस वापस लेने के लिए परिवार के लोगों को भी धमकाने लगा. उसके बाद आसपास के मौजूद ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा और सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया.
'मो. सन्नी हत्याकांड के संवेदनशीलता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक ने टीम का नेतृत्व किया और छापेमारी करते हुए मो. दिलसाद उर्फ डीजे से एक देशी पिस्टल पकड़ा है और मौके से 02 खोखा बरामद किया है'.- स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी
यह भी पढ़ें:पति को पसंद नहीं था पत्नी का रील्स बनाना तो कर दी हत्या, रात भर लाश के पास कमरे में बैठा रहा आरोपी