भागलपुर:भागलपुर मेंमद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग (Prohibition Excise and Registration Department in Bhagalpur) में मद्य निषेध सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए शहर के 15 परीक्षा केंद्रों पर प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें जांच के दौरान पुलिस ने कुल 78 मुन्ना भाई को धर दबोचा. जिसके बाद पुलिस पकड़ाए गए सभी परीक्षार्थियों से पूछताछ कर रही है. शहर में आयोजित इस परीक्षा में 7931 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था.
ये भी पढ़ें-होमगार्ड परीक्षा में आधा दर्जन मुन्ना भाई गिरफ्तार, गुनाह किया कबूल
पुलिस की सतर्कता से हुई गिरफ्तारी:जिले में परीक्षा को लेकर पुलिस बहुत सतर्क दिखीं. जिसके कारण परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के दौरान पुलिस ने ब्लूटूथ के साथ 78 मुन्ना भाई को रंगे हाथों पकड़ा. इस दौरान पुलिस ने कई परीक्षा केंद्रों पर दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने वाले को भी दबोचा. गिरफ्तार परीक्षार्थी बिहार के अलग-अलग जिलों से संबंध रखते हैं.