बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार, ब्लूटूथ के साथ 78 लोगों को पुलिस ने दबोचा

भागलपुर में मद्य निषेध सिपाही (Prohibition Constable examination) के पद पर नियुक्ति के लिए शहर के 15 परीक्षा केंद्रों पर प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस ने ब्लूटूथ के साथ 78 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है.

ब्लूटूथ के साथ 78 लोगों को पुलिस ने दबोचा
ब्लूटूथ के साथ 78 लोगों को पुलिस ने दबोचा

By

Published : Oct 16, 2022, 7:12 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 8:53 PM IST

भागलपुर:भागलपुर मेंमद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग (Prohibition Excise and Registration Department in Bhagalpur) में मद्य निषेध सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए शहर के 15 परीक्षा केंद्रों पर प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें जांच के दौरान पुलिस ने कुल 78 मुन्ना भाई को धर दबोचा. जिसके बाद पुलिस पकड़ाए गए सभी परीक्षार्थियों से पूछताछ कर रही है. शहर में आयोजित इस परीक्षा में 7931 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था.

ये भी पढ़ें-होमगार्ड परीक्षा में आधा दर्जन मुन्ना भाई गिरफ्तार, गुनाह किया कबूल

पुलिस की सतर्कता से हुई गिरफ्तारी:जिले में परीक्षा को लेकर पुलिस बहुत सतर्क दिखीं. जिसके कारण परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के दौरान पुलिस ने ब्लूटूथ के साथ 78 मुन्ना भाई को रंगे हाथों पकड़ा. इस दौरान पुलिस ने कई परीक्षा केंद्रों पर दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने वाले को भी दबोचा. गिरफ्तार परीक्षार्थी बिहार के अलग-अलग जिलों से संबंध रखते हैं.

किसी गिरोह के सदस्य हैं सभी मुन्ना भाई:पुलिस के मुताबिक सभी गिरफ्तार मुन्ना भाई किसी गिरोह का सदस्य हो सकते हैं. जिसे लेकर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम एवं सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, एसडीओ धनंजय कुमार, डीएसपी यातायात प्रकाश कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सभी पकड़ाए परीक्षार्थियों से पूछताछ कर रही हैं.

'कुल 15 परीक्षा केंद्रों में से 11 केंद्रों से 78 नकल करने वाले ब्लूटूथ डिवाइस के साथ में पकड़ाए हैं. इसमें भागलपुर, मुंगेर लखीसराय, पूर्णिया, कटिहार के परीक्षार्थी को नकल करते और ब्लूटूथ के साथ पकड़ा गया है. पूछताछ जारी है, अनुमान लगाया जा रहा है कि इनसे पूछताछ के बाद बड़े सरगाने का खुलासा जल्द होगा".-बाबूराम, वरीय पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें-सिपाही भर्ती परीक्षा में 13 मुन्ना भाई गिरफ्तार, शर्ट और मास्क में लगा रखा था ब्लूटूथ

Last Updated : Oct 16, 2022, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details