भागलपुर: कोरोना काल में बिहार में पहली बार निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव कराने का फैसला लिया है. दो चरण का मतदान संपन्न हो गया है और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है. लेकिन कोविड-19 के गाइडलाइन का जिस तरह से धज्जियां मतदान केंद्रों पर उड़ाई जा रही है, उससे महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है.
कोरोना को लेकर नगर निगम की ओर से बरती जा रही लापरवाही, खुले में जलाये जा रहे PPE किट - भागलपुर लेटेस्ट न्यूज
चुनाव के दौरान यूज किये गए हैंड ग्लब्स को नगर निगम की ओर से नष्ट किया जाना था. नियम के अनुसार मास्क को पॉलीबैग में इकट्ठा कर बायोमेट्रिक वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाकर उसे नष्ट करना है. जबकि भागलपुर में ऐसा नहीं किया जा रहा है.
खुले में जलाया जा रहा मास्क और हैंड ग्लब्स
वहीं, अब वेस्टेज मास्क और हैंड ग्लब्स को नगर निगम ने खुले में फेंक कर जलाना शुरू कर दिया है. भागलपुर के बाईपास सड़क के बगल में नगर निगम की ओर से मास्क और हैंड ग्लब्स को खुले में फेंक कर जलाया जा रहा है. जबकि इस रास्ते से रोजाना हजारों लोग बिना मास्क के गुजर रहे हैं. ऐसे में महामारी फैलने की आशंका बढ़ने लगी है.
सरकारी नियमों का हुआ उल्लंघन
चुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. मतदाता को मतदान केंद्र में प्रवेश कराने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी. हाथ को सैनिटाइज किया जा रहा था फिर हैंड ग्लब्स दिया जा रहा था. मतदान करने के बाद हैंड ग्लब्स को फेंकने के लिए डस्टबिन दिया गया था. हैंड ग्लब्स को नगर निगम की ओर से नष्ट किया जाना था. नियम के अनुसार मास्क को पॉलीबैग में इकट्ठा कर बायोमेट्रिक वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाकर उसे नष्ट करना है. जबकि भागलपुर में ऐसा नहीं किया जा रहा है.