बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम लगभग पूरा, 58 हजार 600 घरों में शुद्ध आर्सेनिक मुक्त दिया जाएगा पानी - Namami Gange Scheme

पूर्वी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता रणजीत कुमार ने बताया कि 58 हजार 600 घरों में कनेक्शन दिया जाना था. उसके बाबत 45 हजार 000 घरों में कनेक्शन हो चुका है, बाकी में काम चल रहा है. यह काफी महत्वपूर्ण योजना है.

patnapatna
patna

By

Published : Aug 18, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 4:23 PM IST

भागलपुरः बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना बहू ग्रामीण आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति योजना का कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. 253 करोड़ की लागत से भागलपुर जिले के कहलगांव और पीरपैंती प्रखंड के 36 पंचायत के 141 गांव में 58 हजार 600 घरों में शुद्ध आर्सेनिक मुक्त पानी दिया जाएगा.

इस योजना के तहत 18 वाटर टावर बनाए जा रहे हैं. जिसमें से 17 पूर्ण कर लिया गया है. एक टावर भवानीपुर में अर्ध निर्मित है. जहां काम चल रहा है. वह भी दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. जिसके बाद शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी. एक टावर के निर्माण में 2 से 3 महीना का समय लगता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम पूरा
गौरतलब है कि नमामि गंगे योजना के तहत कहलगांव प्रखंड के अनादिपुर में बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस योजना के तहत 17 टावर अलग-अलग गांव में लगाए गए हैं. जिसमें पानी का सप्लाई मास्टर टावर अनादिपुर से किया जाएगा. वाटर प्लांट में गंगा का पानी लिफ्ट कर लाया जाएगा. इसके लिए बैजू टोला स्थित गंगा किनारे में मोटर लगाया गया है.

95% काम पूरा
पीएचइडी डिपार्टमेंट के पूर्वी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता रणजीत कुमार ने बताया कि कहलगांव और पीरपैंती गंगा तटवर्ती क्षेत्रों में पानी दूषित है. वहां के लोग आर्सेनिक फ्लोराइड युक्त खतरनाक जहरिला पानी को पी रहे हैं. सरकार लोगों को शुद्ध पानी देने के बाबत कटिबद्ध है. इस योजना का काम 31 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. एक टावर का निर्माण अभी अधूरा है. बाकी 95% काम पूरा कर लिया गया है.

45 हजार घरों में कनेक्शन
रणजीत कुमार ने बताया कि 58 हजार 600 घरों में कनेक्शन दिया जाना था. उसके बाबत 45 हजार घरों में कनेक्शन हो चुका है, बाकी में काम चल रहा है. यह काफी महत्वपूर्ण योजना है. दिसंबर तक सारे काम पूर्ण कर लिए जाएंगे और योजना का लाभ लोगों को मिलने लगेगा.

Last Updated : Sep 19, 2020, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details