बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः प्रेमी जोड़े की पिटाई का VIDEO VIRAL होने के बाद ढोलबज्जा का मुखिया गिरफ्तार - ढोलबज्जा में प्रेमी की पिटाई

नवगछिया में इनदिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल (Video viral in Naugachhia) हो रहा था. वीडियो में दिख रहा था कि पंचायत लगी हुई है और एक युवक की पिटाई की जा रही है. पुलिस ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया उसके बाद जांच में जो कहानी सामने आयी उसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप. पढ़िये पूरी खबर.

मुखिया गिरफ्तार
मुखिया गिरफ्तार

By

Published : Dec 26, 2022, 10:53 AM IST

भागलपुर : प्रेमी युगल की पंचायत में पिटाई करना (Lovers beating in panchayat in Naugachhia) मुखिया को महंगा पड़ गया. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, ढोलबज्जा पंचायत में नाबालिग प्रेमी जोड़े की पिटाई के मामले में मुखिया सच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव को नवगछिया एससी/एसटी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंःभागलपुर में पुलिस नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो में छुपाई गई थी शराब, तस्करों के तरीके से सभी दंग

सुलह की जगह दिखायी दबंगईः बताया जा रहा है कि बीते 25 सितंबर को ढोलबज्जा के एक गांव में नाबालिग प्रेमी जोड़े को वहां के ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने मुखिया, सरपंच समेत अन्य गणमान्य लोगों के साथ उपस्थित होकर एक पंचायती के माध्यम से मामले को सुलह करने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच मुखिया के एक समर्थक ने आक्रोशित होकर दोनों नाबालिग प्रेमी जोड़े की जमकर पिटाई कर दी.

पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलः प्रेमी महादलित परिवार का बताया जा रहा है. उस मारपीट का किसी ने वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की. ग्रामीणों के बयान पर एससी/एसटी एक्ट का मामले में दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. करीब एक सप्ताह पहले गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद नवगछिया एससी/एसटी थाने की पुलिस के साथ ढोलबज्जा पुलिस ने मुखिया को हिरासत में ले लिया. इस मामले में ढोलबज्जा पुलिस से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

हाे रही है जांचः फिलहाल मामले में पुलिस की कार्रवाई से पंचायत में शामिल रहे लोगों में हड़कंप मचा है. उनमें से कुछ लोग अंडरग्राउंड हो गये हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. आसपास के लोगों से भी मामले को लेकर पूछताछ की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details