भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित महिला थाना के फर्स्ट फ्लोर पर एमटी प्रभारी ने आत्महत्या कर ली. सोमवार की दोपहर बिहार पुलिस के सार्जेंट एमटी प्रभारी का शव डाइनिंग रूम से बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक एमटी प्रभारी देर रात गश्ती कर वापस अपने बैरक लोटे थे, जब उसको सरकारी काम के लिए सुबह फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. बाद में उनका शव महिला थाना के बैरक से मिला.
एमटी प्रभारी ने की आत्महत्याः घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भागलपुर रेंज डीआईजी विवेकानंद, सीनियर एसपी आनंद कुमार, पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की टीम बी मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुटी है. इससे पहले पुलिस के आलाधिकारियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां पर एमटी प्रभारी अभिषेक प्रताप का लटकता हुआ शव मिला.
बैरक में आए थे मृतक के भाईः सूत्रों के मुताबिक मृतक अभिषेक प्रताप का भाई सोमवार को बैरक पहुंचा था. वह बिहार एग्रीकल्चर कॉलेज सबौर में पढ़ाई करता है. अभिषेक के साथ कई घंटे तक बातचीत कर वो मंगलवार को अहले सुबह वह वापस कहीं चले गए. मृतक के पहचान गया जिला निवासी अभिषेक प्रताप के रूप में की गई है. इधर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. देर शाम तक परिजन भागलपुर पहुंच जायेंगे.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः रेंज डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि प्रथम दृश्य ये मामला आत्महत्या का लग रहा है. किसी तरह के मानसिक स्थिति से गुजर रहे थे अभिषेक प्रताप इसका पता लगाया जा रहा है. सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. जिला पुलिस में अभिषेक प्रताप कार्यरत थे. देर रात तक इन्होंने गश्ती भी किया था. जब सुबह दस बजे सरकारी कामों के लिए इनको कॉल किया गया तो यह कॉल रिसीव नहीं किया. तब लोगों ने उनके कमरे में जाकर देखा.