भागलपुर: जेडीयू सांसद अजय कुमार मंडल ने अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा जो निर्णय दिया गया है, वह सर्वोपरि है, सर्वमान्य है. इस ऐतिहासिक फैसले का सभी को स्वागत करना चाहिए.
उच्चतम न्यायालय के फैसले का सभी करें सम्मान- JDU सांसद
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने परिस्थिति को देखते हुए फैसला सुनाया है. उस फैसला का सभी पक्षों को स्वागत करना चाहिए.
सांसद ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने जो फैसला दिया है, उसमें कहीं कुछ गलत नहीं है. सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने परिस्थिति को देखते हुए फैसला सुनाया है. उस फैसले को सभी पक्षों को मानना चाहिए. सांसद अजय कुमार मंडल ने जिले के सैंडिस कंपाउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान ये बातें कहीं.
3 महीने में मंदिर के लिए ट्रस्ट का निर्माण करने का आदेश
आपको बता दें कि लगातार 40 दिनों तक सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद अयोध्या मामले पर आज फैसला आया है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने विवादित ढांचे की जमीन को हिंदुओं को सौंपने का आदेश दिया है. कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वो 3 महीने के अंदर मंदिर के लिए ट्रस्ट का निर्माण करें. इसके अलावा कोर्ट ने मस्जिद के लिए अयोध्या में अहम जगह पर 5 एकड़ जमीन देने का भी आदेश दिया है.