भागलपुर:बिहार के भागलपुर में हवाई सेवा (Air service in Bhagalpur) शुरू कराने की मांग जोर पकड़ ली है. स्थानीय लोग 'भागलपुर मांगे हवाई जहाज' के बैनर तले नवगछिया जीरो माइल पर तीन दिन से अनशन पर बैठे हैं. इस आंदोलन का नेतृत्व संजीव कुमार उर्फ झाबो दा कर रहे है. इस बीच आंदोलन में हिस्सा लेने भागलपुर विधायक अजीत शर्मा (Bhagalpur MLA Ajeet Sharma) भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि एक विमानन कंपनी की टीम पहुंची है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अक्षय तृतीया के दिन हवाई सेवा शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:इस स्मार्ट सिटी का एयरपोर्ट बना तबेला.. रनवे पर चर रहीं गाय-भैंसें.. लोग पूछ रहे कब उड़ेंगे जहाज?
भागलपुर का बनेगा विशेष पहचान:विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि हमने सदन में हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर कई बार आवाज उठाए हैं. यदि भागलपुर में हवाई सेवा शुरू हो जाता है तो जिले में नए नए उद्योग भी लगेंगे. पटना के बाद भागलपुर सबसे व्यवस्थित शहरों में से एक है. ऐसे में इसे उप राजधानी बनाने की मांग की जाएगी. साथ ही नवगछिया को जिला बनाने की मांग भी हो रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग हवाई सेवा शुरू कराने की मांग कर रहे हैं. इस आंदोलन को मेरा पूरा समर्थन है.