भागलपुर:नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के प्रखंड प्रमुख पद का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. रंगरा प्रखंड प्रमुख पद पर साधुवा चापर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए.
प्रमुख पद के चुनाव में रंगरा प्रखंड के कुल 12 पंचायत समिति सदस्य में 9 पंचायत समिति सदस्य चुनाव प्रक्रिया में शामिल हुए. जिसमें संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव ने ही प्रमुख पद पर अपना नामांकन दाखिल किया. मोती यादव के अतिरिक्त किसी ने भी प्रमुख पद पर दावेदारी नहीं दी. एक ही पंचायत समिति सदस्य के द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के कारण मोती यादव को निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने निर्विरोध घोषित कर प्रमुख पद का प्रमाण पत्र सौंपा.
प्रमुख चुनाव में तीन अनुपस्थित
रंगरा प्रखंड प्रमुख पद के चुनाव में साधोपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व प्रमुख शीला देवी चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हुई. शीला देवी के अलावे भवानीपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य व कुमोदी यादव की पत्नी गुड़िया देवी एवं सोहरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी चुनाव प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहीं.
मोती यादव का स्वागत करते समर्थक प्रखंड के ये पंसस हुए चुनाव प्रक्रिया में शामिल
प्रखंड प्रमुख चुनाव में कुल 12 पंचायत समिति सदस्य में बेला देवी, सुलेखा देवी, संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव, प्रवीण कुमार पंकज, उमेश प्रसाद सिंह, दिवाकर सिंह, फूलन देवी, राजेंद्र मंडल एवं चांदनी देवी चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया.
चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रमुख चुनाव को लेकर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स प्रतिनियुक्त थे. चुनाव को लेकर 5 स्थानों पर महिला और पुरूष सहित कुल दस दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी.
मोती यादव, नवनिर्वाचित रंगरा प्रखंड प्रमुख अक्टूबर में पंसस ने लगया था अविश्वास प्रस्ताव
पूर्व प्रमुख शीला देवी के विरुद्ध अक्टूबर में प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लगया गया था. जिसके बाद 25 अक्टूबर को डीसीएलआर परमानंद साह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई थी. उस समय भी 9 पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव के खेमे में अपना सहमति प्रदान किया था, जिसके बाद शीला देवी को प्रमुख पद से पदच्युत कर चुनाव की घोषणा की गई थी. उक्त बैठक में भी पूर्व प्रमुख शीला देवी, भवानीपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य व कुमोदी यादव की पत्नी गुड़िया देवी एवं सोहरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी बैठक में शामिल नहीं हुई थीं.
जनता के हक के लिए करेंगे प्रयास : मोती यादव
रंगरा के नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव ने कहा कि बहुत संघर्ष के बाद ढाई साल बाद मुझे प्रखंड प्रमुख का पद मिला है. रंगरा में विकास के लिए मेरी सोच बड़ी है. इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा. मुझे निर्विरोध चुना गया इसका श्रेय सहयोगी समिति सदस्य एवं आम जनता को जाता है. प्रखंड मुख्यालय तक आने-जाने के लिए सड़क बिजली जैसी मुलभूत समस्या है. इसके लिए प्रयास करेंगें.