बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत - Mother son died in road accident

जिले के नाथनगर थाने के दोगच्छी के पास भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक सवार को कुचल कर मौके से फरार हो गया.

भागलपुर
भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

By

Published : Nov 24, 2020, 8:33 PM IST

भागलपुर: जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगच्छी के पास भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को कुचल दिया. मृतक मां बेटे की पहचान अबजुगंज निवासी शिवनारायण साह की 48 वर्षीय पत्नी बेबी देवी और उसके 22 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है. घटना के वक्त मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लायी. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक से मां बेटा दोनों भागलपुर बाजार कपड़े की खरीदारी करने के लिए आ रहे थे. इसी दौरान भागलपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही है पिकअप वैन ने कुचल दिया. वहीं, वैन ड्राइवर बिना गाड़ी रोके मौके से भाग गया.

घटना के बाद नाथ नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर मृतक के पति शिव नारायण साह के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि आकाश का हाल ही में आईटीआई का परीक्षा होना था. वहीं, बेबी देवी बाबा धाम देवघर जाने के लिए कपड़े की खरीदारी करने के लिए भागलपुर अपने बेटे के साथ आ रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details