बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कहलगांव गंगा के राजघाट पर नहाने के दौरान मां-बेटा डूबा, खोजने में जुटी SDRF की टीम - कहलगांव में एक दर्दनाक घटना

कहलगांव गंगा राजघाट (Kahalgaon Ganga Raj Ghat) पर बुधवार को नहाने के दौरान मां-बेटा गंगा में डूब गये. डूबे लोगों को एसडीआरएफ की टीम गंगा में खोज रही है.आस्था के घाट पर पल भर में उल्लास का माहौल मातम की चीख पुकार से गमगीन हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

कहलगांव गंगा राजघाट
कहलगांव गंगा राजघाट

By

Published : Oct 27, 2022, 11:05 PM IST

कहलगांव :बिहार के कहलगांव में एक दर्दनाक घटना समाने आई है. कहलगांव गंगा राजघाट पर बुधवार को नहाने के दौरान मां और बेटे गंगा (Mother and son drowned in Ganges) में डूब गये. डूबे लोगों को एसडीआरएफ की टीम खोज रही है. घटना के बाद आस्था के घाट पर पल भर में उल्लास का माहौल मातम की चीख पुकार से गमगीन हो गया. कहलगांव सीओ ने बताया कि अभी तक डूबे लोग नहीं मिले हैं. खोजबीन जारी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि राजघाट र पानी में में करंट काफी ज्यादा है. लोगों में प्रशासन के खिलाफ भी नाराजगी है. बड़ी बात यह है कि गंगा में 20 से 25 की संख्या में मगरमच्छ देखे गए हैं. इसे लेकर छठ व्रतियों श्रद्धालुओं और आम लोगों में दहशत है. प्रशासन के खिलाफ भी लोगों में नाराजगी है.

ये भी पढ़ें :बेगूसराय: कार्तिक पूर्णिमा के दौरान गंगा में डूबने से दो भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पंपू घाट में पैर फिसलने से डूब गया था युवक :कहलगांव के पंपू घाट में पैर फिसल जाने से शहर के एक युवक गंगा में डूब गया था, एसडीआरएफ की टीम अभी तक शव बरामद नहीं कर पाई है. लोगों ने बताया कि कहलगांव की गंगा में हाल के दिनों में पानी की बढ़ोतरी हुई है. गंगा काफी खतरनाक भी हो चुकी है. थोड़ी सी चूक या फिसल जाने से लोग गहरे पानी में चल जाते हैं. बाढ़ का पानी में करंट है जिससे भी लोग बच नहीं पाते हैं.

"अभी तक डूबे लोग नहीं मिले हैं खोज-बीन जारी है. कहलगांव सीओ ने आज बताया कि डूबे लोगों को एसडीआरएफ की टीम खोज रही है. नाव की मदद से भी डूबे लोगों को खोजा जा रहा है."-सीओ, कहलगांव

ये भी पढ़ें : खगड़ियाः गंगा में नहाने के दौरान युवक की डूबकर मौत, कई घंटो के बाद SDRF ने निकाला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details