भागलपुर(नवगछिया): जिले के नवगछिया बाजार समिति स्थित पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में एसपी स्वपना जी मेश्राम ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में हर हाल में अपराध नियंत्रण करने का निर्देश दिया. साथ ही अपने क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत करने और फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.
नवगछिया SP ने की अधिकारियों के साथ बैठक, थानाध्यक्षों को दिए कड़े निर्देश - नवगछिया में क्राइम मीटिंग
नवगछिया बाजार समिति स्थित पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने जिले के सभी थानाध्यक्षों से अपने-अपने थानाक्षेत्र के अपराधियों की सूचना देने का निर्देश दिया है.
अपराधियों की सूचना देने का निर्देश
थानाध्यक्ष से अपने-अपने थाना क्षेत्र के अपराधियों की सूचना भी देने का निर्देश दिया है. एसपी ने थानाध्यक्षों से कहा कि ठंड का समय है. इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय हो जाता है और चोरी की घटना को देखते हुए गति तेज करें और पैदल गश्ती का भी निर्देश दिया. उन्होंने जिले के सभी थानों के लंबित कांडों की समीक्षा की. समीक्षा के बाद सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडों को अविलंब निष्पादन करने के लिए निर्देश दिया.
गौशाला रोड में खुली पुलिस चौकी
एसपी ने कहा कि गौशाला रोड स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को शहर में तीसरी पुलिस चौकी खोली गई. जिसको लेकर एसपी ने पुलिस को गश्ती करने का निर्देश दिया है. बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार के अलावा सभी थाना के थानाध्यक्ष और सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद रहे.