बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः मोहर्रम की 10वीं नहीं 11वीं को हुआ शिया समुदाय का ताजिया पहलाम - bhagalpur latest news

प्रशासनिक स्तर पर मोहर्रम में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए काफी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सशस्त्र बल एवं पुलिस बल समेत भागलपुर में कई रैपिड एक्शन बालों की टुकड़ी मौजूद थी.

मातम करते हुए शिया समुदाय के लोग

By

Published : Sep 12, 2019, 9:45 AM IST

भागलपुरः वैसे तो सामान्य तौर पर मोहर्रम 10 सितंबर को ही खत्म हो गया. लेकिन शिया समुदाय के लोगों ने ताजिया का पहलाम 1 दिन बाद यानी 11 सितंबर को किया. ये परंपरा काफी सालों से चली आ रही है. भागलपुर में शिया समुदाय के मुसलमानों की आबादी काफी कम है. इसलिए आपसी तालमेल कर वो 1 दिन बाद अपना जुलूस निकाल कर स्थानीय कर्बला जाते हैं. रास्ते भर इमाम हुसैन की शहादत पर मातम करते हुए अपने पूरे शरीर को जंजीरों से मारकर लहूलुहान कर देते हैं.

ताजिया पहलाम के दौरान मातम करते हुए शिया समुदाय के लोग

जुलूस के साथ-साथ थे पुलिस के जवान
मोहर्रम का लाइसेंस करीब 100 से ज्यादा अखाड़ों को दिया गया था. सभी जगह से जुलूस निकालकर भारी हुजूम के साथ लोग कर्बला के मैदान में पहुंचे. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और मुहर्रम को काफी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया. पुलिस के जवान जुलूस के साथ-साथ चल रहे थे, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से यह जुलूस कर्बला मैदान तक पहुंचाया जा सके.

मौके पर तैनात पुलिस अधिकारी और जवान

इमाम हुसैन ने इस्लाम के लिए दी कुर्बानी
इस मौके पर शिया समुदाय के लोग मातम और नौहेखानी करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से कर्बला पहुंचे. जुलूस में शामिल एक बुजुर्ग दिलदार हाशमी ने बताया कि मोहम्मद के दीन को बचाने के लिए उनके नवासे इमाम हुसैन ने जो अपनी और अपने घर वालों की कुर्बानी दी, उसी की याद में हम मोहर्रम मनाते हैं. उन पर जो जुल्म हुआ उसका अहसास करने के लिए उनके गम में हम लोग जंजीरों से मातम करते हैं.

बयान देते बुजुर्ग

शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम हुआ संपन्न
वहीं, इस दौरान प्रशासनिक स्तर पर मोहर्रम में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए काफी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सशस्त्र बल एवं पुलिस बल समेत भागलपुर में कई रैपिड एक्शन बालों की टुकड़ी मौजूद थी. शिया समुदाय के मुसलमान के ग्यारहवीं के पहलाम साथ ही भागलपुर का मोहर्रम संपन्न हो गया है. अब 40 दिनों के बाद आखिरी पहलाम चेहल्लुम का होगा.

घायल युवक और परिजन

पहलाम के दौरान छत का छज्जा गिरने से दो घायल
उधर, नवादा में ताजीया पहलाम देखने के लिए घर की छत पर चढ़ी महिलाओं के भार से छत का छज्जा गिर गया. इससे दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना जिले के थाना क्षेत्र के हिसुआ नगर के वार्ड न. 3 की है. बताया जाता है कि महिलाओं के अत्याधिक दबाव के कारण नवनिर्मित रेलिंग टूटकर वहां खड़े खनखनापुर निवासी मोहम्मद गुलजार पर गिर गया. जिससे गुलजार के हाथ और पैर में गंभीर रूप से चोट आई. वहीं, नरहट निवासी एक युवक के सिर पर ईंट गिरने से इसका सिर फट गया. पुलिस और स्थानीय युवकों की सहायता से दोनों युवकों को चिकित्सा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details