भागलपुर:बिहार में कोरोना के नए वेरिएंट (New variants of Corona in Bihar) को लेकर तैयारियां जोरों पर है. बिहार में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जांच की प्रक्रिया बढ़ा दी गई है. इसको लेकर अस्पतालों में लगे ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया जा (Mock drill done regarding Corona in Bhagalpur) रहा है. इसी कड़ी में आज भागलपुर जिले के सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा और अन्य डाक्टरों कर्मियों ने ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया. वहीं दूसरी ओर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज में अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास ने ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया.
पढ़ें-लापरवाही! कोरोना की आहट के बीच पटना एयरपोर्ट पर यात्री नहीं करवा रहे कोविड जांच
सफल रहा ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल:दरअसल कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर भागलपुर के अस्पतालों में डाक्टरों कर्मियों के मौजुदगी में मॉक ड्रिल किया गया. इसके बाद दोनों जगहों पर अस्पताल में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में बेड की उपलब्धता और ऑक्सिजन सिलिंडरों को देखा गया साथ ही उचित दिशा निर्देश दिए गए. प्लांट में घण्टे भर मॉक ड्रिल कर ऑक्सीजन की मात्रा को देखा. शुरुआती दौर में मॉक ड्रिल सफल रहा हालांकि हर घण्टे टेक्नीशियन के द्वारा इसकी जांच की जा रही है. शाम तक फाइनल रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजा जाएगा.