बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: वार्ड की समस्या सुनने के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च, जनप्रतिनिधि तुरंत करेंगे समाधान

डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में लोगों के पास समय कम होता है. हर व्यक्ति चाहता है कि कम से कम समय में उसकी समस्या का समाधान किया जाए. इसके लिए इस मोबाइल एप को लॉन्च किया गया है.

By

Published : Jun 16, 2019, 11:38 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 11:53 PM IST

मोबाइल ऐप लॉन्च

भागलपुर: नगर निगम के वार्ड नंबर 38 में लोगों की समस्या और शिकायत सुनने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया. इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोग आसानी से अपनी समस्या जनप्रतिनिधि तक पहुंचा सकेंगे. इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

कम समय में समस्या का सामाधान
इस मौके पर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में लोगों के पास समय कम होता है. हर व्यक्ति चाहता है कि कम से कम समय में उसकी समस्या का समाधान किया जाए. इसे देखते हुए ही इस मोबाइल एप को लॉन्च किया गया है.

राजेश वर्मा, डिप्टी मेयर

जनप्रतिनिधि से जुड़ेंगे लोग
इस एप्लिकेशन के माध्यम से वार्ड के लोग जनप्रतिनिधि से सीधे जुड़ सकेंगे. लोग इस ऐप के माध्यम से अपनी समस्या को आसानी से बता सकते हैं. जिससे उनकी जो भी समस्या हो उसे तुरंत ही दूर किया जा सकेगा. डिप्टी मेयर ने बताया कि इस एप्लीकेशन को अभी फिलहाल एक ही वार्ड में लागू किया गया है. इसके सफल होने के बाद इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा.

Last Updated : Jun 16, 2019, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details