भागलपुर: नगर निगम के वार्ड नंबर 38 में लोगों की समस्या और शिकायत सुनने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया. इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोग आसानी से अपनी समस्या जनप्रतिनिधि तक पहुंचा सकेंगे. इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
भागलपुर: वार्ड की समस्या सुनने के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च, जनप्रतिनिधि तुरंत करेंगे समाधान - mobile phones
डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में लोगों के पास समय कम होता है. हर व्यक्ति चाहता है कि कम से कम समय में उसकी समस्या का समाधान किया जाए. इसके लिए इस मोबाइल एप को लॉन्च किया गया है.
कम समय में समस्या का सामाधान
इस मौके पर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में लोगों के पास समय कम होता है. हर व्यक्ति चाहता है कि कम से कम समय में उसकी समस्या का समाधान किया जाए. इसे देखते हुए ही इस मोबाइल एप को लॉन्च किया गया है.
जनप्रतिनिधि से जुड़ेंगे लोग
इस एप्लिकेशन के माध्यम से वार्ड के लोग जनप्रतिनिधि से सीधे जुड़ सकेंगे. लोग इस ऐप के माध्यम से अपनी समस्या को आसानी से बता सकते हैं. जिससे उनकी जो भी समस्या हो उसे तुरंत ही दूर किया जा सकेगा. डिप्टी मेयर ने बताया कि इस एप्लीकेशन को अभी फिलहाल एक ही वार्ड में लागू किया गया है. इसके सफल होने के बाद इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा.