बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: कांग्रेस विधायक ने PM मोदी को ट्रेनों की संख्या बढ़ाने को लेकर लिखा पत्र - भागलपुर के सिल्क की मांग'

कोरोना ने पूरे देश में अपनी पैठ बना ली है. इससे कई परिवार बेरोजगार हो गए जिससे वे भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Sep 5, 2020, 12:04 PM IST

भागलपुरः कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मार्च महीने से ट्रेन का परिचालन बंद है. देश में 130 ट्रेन स्पेशल ट्रेन चल रही हैं, जिसमें से एक ट्रेन भागलपुर के रास्ते दिल्ली डिब्रूगढ़ चलाई जा रही है. हाल ही में उस ट्रेन को कामाख्या तक विस्तार किया गया है. लेकिन जिले के लोगों को ट्रेन में सीटें नहीं मिल रही है, जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है.

पत्र में सभी समस्याओं से कराया गया अवगत
लोगों की परेशानी को देखते हुए अब भागलपुर में ट्रेन चलाने की मांग होने लगी है. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने प्रधानमंत्री को भागलपुर से ट्रेन परिचालन शुरू करने को लेकर एक पत्र लिखा है. पत्र में पीएम को भागलपुर सिल्क उद्योग के प्रभावित होने के अलावा अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया है.

देखें रिपोर्ट

"मार्च से ही देश भर में ट्रेन परिचालन बंद है. कुछ स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं, लेकिन पहले की तरह ट्रेन चलाने की जरूरत है. देश का जीडीपी ग्रोथ माइनस में चला गया है, अब अगर ट्रेन नहीं चलाई जाएगी तो आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा. कोरोना के गाइडलाइन्स का पालन करते हुए ट्रेन चलाई जाए."
-अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक

'विदेशों में है भागलपुर के सिल्क की मांग'
विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि एक ट्रेन दिल्ली डिब्रूगढ़ चलाई जा रही है, लेकिन उस ट्रेन में भागलपुर के यात्रियों को टिकट नहीं मिल रही है. भागलपुर सिल्क सिटी के नाम से जाना जाता है, यहां के सिल्क की मांग विदेशों में है, लेकिन ट्रेन का परिचालन बंद होने से सिल्क का निर्यात नहीं हो पा रहा है.

'भुखमरी की कगार पर सैकड़ों परिवार'
अजीत शर्मा ने कहा कि सैकड़ों परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. जिसे देखते हुए मैंने प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और मुख्यमंत्री को भागलपुर से ट्रेन चलाने को लेकर पत्र लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details