बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP विधायक श्रेयसी सिंह ने भागलपुर शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी का किया उद्घाटन, कहा- प्रतिभाओं से पटा है प्रदेश - विधायक श्रेयसी सिंह का भागलपुर दौरा

इंटरनेशनल शूटिंग एथलीट एवं भाजपा की जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने बुधवार को भागलपुर पहुंचकर शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन किया. इस दौरान श्रेयसी सिंह ने कहा कि इस बार भी ओलंपिक में शूटिंग टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है.

विधायक श्रेयसी ने शूटिंग एकेडमी का किया उद्घाटन
विधायक श्रेयसी ने शूटिंग एकेडमी का किया उद्घाटन

By

Published : Aug 11, 2021, 10:12 PM IST

भागलपुर : इंटरनेशनल शूटिंग एथलीट एवं भाजपा की जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Mla Shreyashi Singh ) बुधवार को शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन करने के लिए भागलपुर पहुंची. जहां उन्होंने पहले शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी का रिबन काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान श्रेयशी सिंह ने एकेडमी में शूटिंग भी की. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अभी भी भारत शूटिंग एकेडमी से जुड़ी हैं.

इसे भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह ने की मांग, जमुई में बने विश्वस्तरीय स्पोर्टस कॉम्पलेक्स

भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि भागलपुर, बांका, जमुई जैसी जगहों से भी अगर बच्चों को मौका मिलेगा तो वह आगे जाकर शूटिंग के क्षेत्र में काफी बेहतर प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम आगे बढ़ा सकते हैं. भागलपुर के रानी तालाब में राष्ट्रीय खिलाड़ी सह भारतीय जनता पार्टी की जमुई विधायक श्रेयासी सिंह ने पहुंचकर स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी का उद्घाटन करते हुए अपने शूटिंग के अनुभव को साझा किया.

देखें वीडियो

भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि इस बार भी ओलंपिक में शूटिंग टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. वहीं एकेडमी के उद्घाटन के मौके पर भागलपुर के सांसद अजय मंडल भागलपुर कि मेयर सीमा साह डिप्टी मेयर राजेश वर्मा एवं एकेडमी के डायरेक्टर आनंद शुक्ला मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : सिल्क सिटी भागलपुर में बुनकरों की हालत दयनीय, हैंडलूम से नहीं चला पा रहे घर, सरकार से मदद की आस

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह जमुई से बीजेपी की विधायक हैं. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटर भी हैं. 2018 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. राजनीति में आने के बाद भी श्रेयसी ने खेल से दूरी नहीं बनाई है. मार्च 2021 में श्रेयसी सिंह ने दिल्ली के डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में आईएसएसएफ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में महिला ट्रैप इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details