बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुन लीजिए नीतीश जी, आपका विधायक जानबूझकर तोड़ता है 'कानून', बोले गोपाल मंडल- हां... हमने हटाया बैरिकेडिंग - Gopal Mandal clarified

वायरल वीडियो पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि मैंने जानबूझकर बैरिकेडिंग को हटाया. राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बैरिकेडिंग करना गलत बात है. वहां पर पुलिस को तैनात कर एक बांस की बल्ली को बांधना चाहिए, जिसमें अनावश्यक गाड़ियों को रोका जाए और आवश्यक गाड़ी, एंबुलेंस को अंदर आने दिया जाए.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : May 5, 2021, 10:35 PM IST

Updated : May 5, 2021, 10:45 PM IST

भागलपुर: जिले के नवगछिया थाना अंतर्गत स्टेशन रोड पर बैरिकेडिंग को तोड़ने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उस बैरिकेडिंग को तोड़ने पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने बैरिकेडिंग को जानबूझकर तोड़ा है. ताकि प्रशासन को ये पता चले कि आम लोगों को कितनी परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें-वायरल वीडियो: नीतीश के विधायक का रौब देखिए, गाड़ी निकालने के लिए हटवा दी कंटेनमेंट जोन की बैरिकेडिंग!

'जानबूझकर तोड़ा बैरिकेडिंग'
उन्होंने कहा कि इससे इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित होती है. ये राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने का एक मुख्य सड़क है. सड़क बाधित होने के कारण कई बार इमरजेंसी सेवाएं जैसे एंबुलेंस आदि को 3 किलोमीटर की दूरी का चक्कर लगाना पड़ता है.

''उस जगह पर बैरिकेडिंग ही क्यों की गई, वहां पर बैरियर को लगाया जा सकता था और वहां पर एक पुलिसकर्मी की तैनाती की जा सकती थी, जिससे कि इमरजेंसी सेवाओं को जाने आने का रास्ता मिल जाता. बैरिकेडिंग को मैंने जानबूझकर तोड़ा है, ताकि प्रशासन इस पर ध्यान दें.''- गोपाल मंडल, विधायक

विधायक गोपाल मंडल ने दी सफाई

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान उन्होंने नवगछिया थाने में पदस्थापित थाना मैनेजर मुनचुन कुमार पर भी आरोप लगाया कि वह बाजार में वसूली करता है. अपनी ही सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से बैरिकेडिंग के पैसे को खर्च किया जाता है.

ये भी पढ़ें-SI की हेकड़ी हुई बंद! 'दलील मत दीजिए... IG हो या DIG, नियम सबके लिए बराबर है'

वहीं, जिले के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए बताया कि कुछ इलाके कंटेनमेंट जोन के तहत सील किए गए थे. वहीं, एसडीपीओ और एसपी ने जगह का निरीक्षण भी किया और विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उस जगह को फिर से बैरिकेडिंग कर दिया गया है.

Last Updated : May 5, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details