बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो पर बोले विधायक जी, डांस नहीं, हम तो सेल्फी ले रहे थे - जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार

लगातार सुर्खियों में बने रहनेवाले गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल वायरल वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं. इस वीडियो के बारे में उन्होंने सफाई दी है कि वे डांस नहीं कर रहे थे. महिलाओं ने सेल्फी लेने के लिए स्टेज पर खींच लिया था. मैंने बस हाथ उठाया था. सफाई में उन्होंने कहा, महाभारत काल में भी डांस किया जाता था. वह लीला होती थी, हमारा डांस क्यों कहलाता है.

डांस करते विधायक
डांस करते विधायक

By

Published : Dec 16, 2020, 1:23 PM IST

भागलपुर (नवगछिया): जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने वायरल वीडियो के बाद सफाई दी है. उन्होंने कहा, मैं डांस नहीं कर रहा था. कुछ महिलाओं ने आकर सेल्फी लेने की बात कही. मुझे खड़ा कर स्टेज के बीच लेकर चली गई. किसी ने तभी छुपाकर वीडियो बना लिया. मैं मानता हूं कि कार्यक्रम हमारे गांव में ही आयोजित किया गया था. मैं मुख्य अतिथि बनकर गया था. स्टेज पर भी बैठा था. बता दें कि क्षेत्र से चौथी बार विजयी हुए विधायक नरेंद्र कुमार नीरज ईटीवी से बात करने कते दौरान सफाई दे रहे थे.

महाभारत काल में लोग करते थे डांस
सफाई देने के दौरान विधायक महाभारत काल तक पहुंच गए. उन्होंने कहा, महाभारत काल में भी लोग डांस करते थे. देवी-देवता भी नृत्य को पसंद करते थे. उस वक्त वह लीला कहा जाता था. अब डांस कहा जाता है. मैं जन्मजात कलाकार हूं. लेकिन फिर भी मैं कहता हूं कि मैंने डांस नहीं किया था. बस हाथ को ऊपर किया था. सेल्फी लेने के कारण यह सारी चीजें घटित हुई.

देखें पूरी खबर

जनता कर रही हैं ढेरों चर्चाएं
विधायक के इस वायरल वीडियो से इलाके में जनता तरह-तरह की बातें कर रही है. इधर विधायक जी मंत्री बनने का दावा पेश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग तो उन्हें विधायकी से इस्तीफा तक देने को कह रहे हैं. बता दें कि विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है. वे कभी अवैध जमीन कब्जाने के मामले में तो कभी डांस करने के मामले में और कभी शराबबंदी कानून के विरुद्ध बयानबाजी करते हुए हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं.

डांस करते विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details