बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: विधायक अजीत शर्मा ने डीप बोरिंग का किया शिलान्यास, 3 सौ घरों में पहुंचेगा पानी

मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के तरफ से नगर विकास और आवास विभाग ने डीप बोरिंग का शिलान्यास किया. बोरिंग के निर्माण से लगभग 300 घरों में पानी पहुंचेगा.

डीप बोरिंग का शिलान्यास

By

Published : Sep 8, 2019, 7:02 PM IST

भागलपुर:शहर के हुसैनपुर वॉर्ड नंबर 40 में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के तरफ से नगर विकास और आवास विभाग ने डीप बोरिंग का शिलान्यास किया. डीप बोरिंग का शिलान्यास नगर विधायक अजीत शर्मा ने नारियल फोड़कर किया. बोरिंग के निर्माण से लगभग 300 घरों में पानी पहुंचेगा और पानी की किल्लत दूर होगी. इस दौरान वार्ड नंबर 40 के वार्ड पार्षद नजमा खातून उपस्थिति रही.

विधायक अजीत शर्मा ने डीप बोरिंग का किया शिलान्यास

डीप बोरिंग निर्माण से पानी की किल्लत होगी दूर
नगर विधायक अजीत शर्मा ने बताया कि डीप बोरिंग निर्माण से 40 नंबर वार्ड के पानी की किल्लत दूर होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भागलपुर में पानी आपूर्ति का काम बुडको कंपनी को दिया है. बुडको ने इस काम को पैन इंडिया को दिया था. जिसके कारण बोरिंग निर्माण में देरी हो रही थी.

विधायक अजीत शर्मा ने नारियल फोड़कर डीप बोरिंग का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री से आग्रह कर बोरिंग सैंक्शन करवाया
नगर विधायक ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री से आग्रह करके शहर में जहां-जहां पानी की कमी है. उस जगह के लिए बोरिंग का सैंक्शन करवाया है. नगर निगम को भी इसका जिम्मेदारी दिया गया था. लेकिन, नगर निगम ने 10 महीने बीत जाने के बाद भी कुछ काम नहीं किया है. जिसके कारण शहर में अभी तक पानी की किल्लत दूर नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details