बिहार

bihar

ETV Bharat / state

3 दिन पहले गायब हुई महिला लौटी वापस, आरोपी बाबा को किया गया रिहा - भागलपुर न्यूज

सिटी डीएसपी राजवंत सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर बाबा दुर्गेश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि वापस लौटी महिला ने अपने बयान में बाबा के खिलाफ किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है.

गायब हुई महिला आई वापस

By

Published : Aug 26, 2019, 11:02 PM IST

भागलपुर:जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र के मिश्रा टोला स्थित श्री साधु सेवा आश्रम के संस्थापक बाबा दुर्गेश मिश्रा पर एक महिला को गायब करने का आरोप था. इसके बाद परिजनों ने बाबा के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया. दिलचस्प बात यह है कि बाबा की गिरफ्तारी के बाद ही महिला वापस लौट आई.

बाबा के कहने पर बासुकीनाथ धाम गयी थी महिला
वापस लौट कर महिला ने बताया कि वह घर की तंगी से परेशान होकर बाबा से मिलने गयी थी. जिसके बाद बाबा ने उसे परिवार को बिना बताये बासुकीनाथ धाम मंदिर में पूजा करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बाबा के कहने पर वो अपनी मर्जी से घरवालों को बिना बताए बासुकीनाथ धाम चली गई थी.

गायब हुई महिला आई वापस

महिला के बयान पर बाबा को किया गया रिहा
सिटी डीएसपी राजवंत सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर बाबा दुर्गेश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि उन्होंने कहा कि वापस लौटी महिला ने अपने बयान में बाबा के खिलाफ किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है. उसके बयान के आधार पर बाबा को रिहा कर दिया गया है.

आक्रोशित भीड़ ने बाबा के आश्रम में की तोड़फोड़
दूसरी ओर आरोप लगने के बाद आक्रोशित भीड़ ने बाबा के आश्रम में तोड़फोड़ की, जिससे काफी नुकसान हुआ. सिटी डीएसपी ने कहा कि तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details