बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर : लेन-देन को लेकर हुआ विवाद तो ऑफिस में घुसकर ठोक डाला - भागलपुर में गोली मारी

भागलपुर के हाट थाना क्षेत्र में बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर युवक को गोली मार दी. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

गोली मार दी
गोली मार दी

By

Published : Aug 17, 2021, 10:48 PM IST

भागलपुर: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) प्रदेश में सुशासन का दावा कर रहे हैं. लेकिन बिहार में बदमाश बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं (Criminal Incidents) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला भागलपुर के हाट थाना क्षेत्र में कोर्ट स्टेशन के समीप का है.

ये भी पढ़ें- Katihar Crime: 'खर्चा-पानी' नहीं देने पर ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, गिरफ्त में एक आरोपी

यहां पैसों के लेनदेन को लेकर अपराधियों ने ऑफिस में घुसकर एक युवक को गोली मार दी. जिससे वह घायल हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

जानकारी के अनुसार भागलपुर के मीरजानहाट निवासी उमेश सिंह का पुत्र अभिनव कुमार अपने ऑफिस में था. तभी उसकी ऑफिस पहुंचे दो बदमाशों पहुंचे और नाम पूछा. उसके बाद उस पर चार गोलियां दाग दीं. जिसमें एक गोली युवक के दाहिने हाथ में लगी और वह लहुलूहान होकर गिर गया.

घायल युवक ने बताया कि शाम को 7 बजे सन्नी झा और एक युवक आये. ऑफिस में आकर पहले पूछा कि सोनू भैया कौन है. नाम बताने पर कमर से हथियार निकाल कर दनादन फायरिंग कर दी. राहुल और पियूष आर्या गो कैब ऑफिस में काम करते थे. राहुल और पियूष के पास पैसा बाकी था. दो तीन माह से पैसा नहीं देने पर दोनों से लड़ाई चल रही थी. राहुल, पीयूष और आरोपी सनी झा में गहरी दोस्ती है. दुश्मनी का बदला लेने के लिए राहुल और पीयूष ने आरोपी सन्नी झा से सेटिंग कर गोली मारी है.

ये भी पढ़ें- हथियार के बल पर CSP संचालक से कैश और बाइक की लूट, लैपटॉप-मोबाइल भी ले गए साथ

घटना की जानकारी मिलने के पर सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे और थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details