बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराधियों ने भागलपुर RJD जिलाध्यक्ष के भाई को मारी गोली

भागलपुर में साइड नहीं देने पर राजद के जिलाध्‍यक्ष के भाई को अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में उन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद अपराधियों ने जदयू नेता के घर बम से हमला कर दिया.

भागलपुर
राजद जिलाध्यक्ष के बड़े भाई

By

Published : Feb 13, 2021, 10:25 AM IST

भागलपुर (नाथनगर):जिले केमधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर निवासी राजद के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव के बड़े भाई रामजी यादव को शुक्रवार रात अपराधियों ने गोली मार दी. तीन बदमाशों ने रात में शराब के नशे में आकर उन्हें गोली मार दी. गोली इनके बाएं कंधे को छूते हुए निकली, जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गयी.

ये भी पढ़ें..कोरोना टेस्ट घोटाले पर सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, 'गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई'

क्या था मामला?
घटना के बारे में घायल रामजी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 21 फरवरी को है. शादी की मार्केटिंग के लिए वे अपने बड़े बेटे आशीष कुमार के साथ बाजार भागलपुर गए हुए थे. आधा सामान लेकर वे अपने घर लौट गए थे. आधा सामान दाउटबाट चौक पर अपने रिश्तेदार के घर रखवा दिया था. रात के दस बजे वे अपने बेटे आशीष के साथ उसी सामान को लाने के लिए दोबारा घर से निकले थे.

ये भी पढ़ें..दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.2

शराब पी रहे बदमाशों ने चलाई गोली
उन्होंने बताया कि सरदारपुर काली स्थान के पास गांव के दबंग बदमाश पंकज यादव अपने दो साथियों के साथ अंडा दुकान के पास बीच सड़क पर शराब पी रहा था. बेटे आशीष ने उन्हें रास्ते से हटने को लिए कहा तो सभी बदमाश उन्हें गाली गलौज करने लगे और पंकज यादव ने गोली मारने की धमकी दी.

बीच बचाव करने आये आशीष के पिता रामजी यादव ने जब उनसे पूछा कि आखिर बेटे को गोली क्यों मारोगे? इस पर पंकज ने कोई बात नहीं की और सीधे कमर से हथियार निकालकर उन पर गोली फायरिंग कर दी. किसी तरह छिपकर उन्होंने अपनी जान बचाई. गोली उनके बांए कंधे को छूते हुए निकल गई. फायरिंग के बाद जब आसपास के लोग जुटे तो बदमाश वहां से भाग खड़े हुए.

'गोली लगने की सूचना के बाद उनकी पुलिस नाथनगर रेफरल अस्पताल घायल का बयान दर्ज करने पहुंची थी. जहां डॉक्टरों ने घायल रामजी यादव को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया है. घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी'.- मिथलेश कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details