बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले- लोगों के भरोसे पर उम्मीद से ज्यादा खरा उतरूंगा - भागलपुर

बिहार सरकार में उद्योग मंत्री बनने के बाद शाहनवाज हुसैन पहली बार भागलपुर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और संगठन के लोगों ने भव्य स्वागत किया. उन्होंने कहा कि बिहार को उद्योग के क्षेत्र में बेहतर बनाने की कोशिश करूंगा.

शाहनवाज
शाहनवाज

By

Published : Feb 28, 2021, 6:13 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 7:21 AM IST

भागलपुर:बिहार सरकार में उद्योग मंत्री बनने के बाद पहली बार शाहनवाज हुसैन भागलपुर पहुंचे. स्थानीय स्कूल में कार्यक्रम के दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और संगठन के लोग भी उपस्थित थे. वहीं, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा लोगों के भरोसे पर उम्मीद से ज्यादा खरा उतरूंगा. बिहार को उद्योग के क्षेत्र में बेहतर बनाने की कोशिश करूंगा.

पढ़ें:बोले भक्त चरण दास- किसानों के मुद्दे पर बिहार में होगा आंदोलन

सरकार ने मुझे सौंपी है जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि जिस तरह से मौजूदा सरकार ने उन पर जिम्मेदारी सौंपी है. वह इसका भली-भांति निर्वहन करेंगे और बिहार को उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. भागलपुर का सिल्क को एक पहचान देने की कोशिश की जाएगी, ताकि पूरी दुनिया भागलपुर सिल्क सिटी को अच्छे से जाने. जैसे पिंक सिटी के नाम से जयपुर मशहूर है वैसे ही सिल्क के क्षेत्र में भागलपुर को पहचान दिलाने की कोशिश करूंगा.

देखें रिपोर्ट

सिल्क उद्योग की स्थिति बदतर- शाहनवाज
शाहनवाज ने कहा कि अपनी खूबसूरती और अद्वितीय कारीगरी पर सदियों तक इतराने वाले सिल्क उद्योग की स्थिति इन दिनों काफी बदतर है. यही नहीं सिल्क के अलग-अलग किस्म में कपड़े तैयार कर और उस पर अपनी कारीगरी का रंग भरते-भरते सिल्क कारोबारियों के जीवन का 'रंग' भी अब 'बदरंग' हो चुका है. आज स्थिति यह हो गई है कि जो कारीगर वर्षों तक लोगों के तन को ढंकने के लिए वस्त्र बनाते थे, आज वही खाली बदन अपनी किस्मत को कोस रहे हैं.

Last Updated : Feb 28, 2021, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details