भागलपुरः बिहार के नवगछिया में प्रदेश के पहले इथेनॉल प्लांट का शिलान्यास (Shahnawaz Hussain Laid Foundation Stone Of Ethanol Plant) उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने किया. इस दौरान बिहार के सबसे बड़े साहू कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन भी किया गया. इस मौके पर उद्योग मंत्री ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि यहां इथेनॉल फैक्ट्री का शिलान्यास हुआ. इससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री उद्यमी योजना: 16 हजार आवेदकों को मिलेंगे 10-10 लाख, बोले शाहनवाज- 'बिहार की बदलेंगे तस्वीर'
'बिहार ने सड़क और बिजली के क्षेत्र में खूब तरक्की की है, अब हमारी जिद है कि सूबे को उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है, ऐसी व्यवस्था करनी है कि बिहार के लोगों को प्रदेश के बाहर नहीं जाना पड़े. कोल्ड स्टोरेज के बनने से किसानों के घरों में खुशहाली आएगी. बिहार में दशकों पहले किसानों से जुड़ी सिर्फ डेयरी इंडस्ट्री मुनाफे में थी, जो आज भी है. लेकिन दशकों बाद बिहार के किसानों के खेत से उपजी मुख्य उत्पाद मकई, गन्ना और चावल से इथेनॉल उत्पादन की इंडस्ट्री लग रही है. जो बिहार के राजस्व बढ़ोतरी के साथ-साथ किसानों के आमदनी को भी बढ़ाने में मदद करेगी'-सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री
इसे भी पढ़ें- 'रोजगार' फिर बना मुद्दा: विपक्ष ने मंशा पर उठाया सवाल तो बोले सरकार के मंत्री- अभी तो 7 महीने ही हुए
वहीं साहू कोल्ड स्टोरेज के संचालक नीरज कुमार साहू ने बताया कि यह सबसे आधुनिक कोल्ड स्टोरेज है. यहां पर सब्जी एवं अनाज के उत्तम स्टोरेज की सुविधा रहेगी, जिसमें सामान को सुरक्षित रखने के लिए 18 डिग्री तक तापमान को बरकरार रखने की सुविधा है. साहू एग्रो बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाया गया मक्का इथेनॉल प्लांट 6500 मीट्रिक टन कैपेसिटी वाला प्लांट है.