बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: राज्य मंत्री ने BJP कार्याकर्ताओं से किया संवाद - रामनारायण मंडल

बिहार चुनाव को लेकर राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने एनडीए की जीत दो तिहाई बहुमत से होगी. केंद्र में जिस तरह से एनडीए ने जीत दर्ज कर सरकार बनाई है. उसी तरह बिहार में भी एनडीए जीत दर्ज करेगी.

bhagalpur
बीजेपी संवाद कार्यक्रम

By

Published : Sep 13, 2020, 3:34 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 5:26 PM IST

भागलपुर:विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में अब सभी राजनीतिक पार्टी अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए लगातार संवाद स्थापित कर रहे हैं. शनिवार को भागलपुर के अलीगंज ठाकुरवाडी में ईश्वरनगर शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं से बिहार सरकार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने संवाद किया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं से किया संवाद

मंत्री रामनारायण मंडल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच जाकर प्रचारित करने का निर्देश दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं के अंदर आगामी विधानसभा चुनाव में भागलपुर के सभी सीटों पर एनडीए की जीत को लेकर मंत्र भी दिया और कार्यकर्ता को उत्साहित किया.

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि इस बार के चुनाव में एनडीए की जीत दो तिहाई बहुमत से होगी. केंद्र में जिस तरह से एनडीए ने जीत दर्ज कर सरकार बनाई है. उसी तरह बिहार में भी एनडीए जीत दर्ज करेगी.

केंद्र और राज्य सरकार कार्यों की दी जानकारी

उन्होंने कहा कि आज भागलपुर में शक्ति केंद्र के सभी कार्यकर्ताओं से संवाद किया है. उन्हें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी जा रही है. जिससे कि वह जनता के बीच जाए और पार्टी और एनडीए के किए गए कामों को बताए. इस मौके पर मंच पर भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे, प्रीति शेखर ,रोशन सिंह ,ईश्वरनगर शक्ति केंद्र के अध्यक्ष शशि मोदी सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last Updated : Sep 19, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details