भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में 14 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने जिला प्रशासन और स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया. इससे पहले विधायक डॉ ललित नारायण मंडल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पथ निर्माण मंत्री का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-राहत: अब 1 KM पैदल चलकर दरभंगा एयरपोर्ट जाने का झंझट खत्म, नए ब्रिज बनने से सीधे टर्मिनल तक जाएंगे यात्री
मंत्री नितिन नवीन ने किया स्थल निरीक्षण: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने डाक बंगला में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सहित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर देश-विदेश से आनेवाले कांवड़ियों की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. पथ निर्माण मंत्री ने जिला पदाधिकारी के साथ कांवड़ियों पथ का भी निरक्षण कर जायजा लेते हुये कार्य को जल्द पूर्ण करने की बात कही. जिसके बाद पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि श्रावणी मेला में देश विदेश से आनेवाले कांवड़ियों के लिए जिला प्रशासन और बिहार सरकार तत्पर है.