बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार भ्रमण पर निकले मुकेश सहनी पहुंचे भागलपुर, अधिकारियों के साथ की बैठक - Minister Mukesh Sahni Bihar tour

विभिन्न जिलों के भ्रमण पर निकले बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी बुधवार को भागलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भागलपुर के सुधा डेयरी में विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

Minister Mukesh Sahni reached Bhagalpur
Minister Mukesh Sahni reached Bhagalpur

By

Published : Jan 13, 2021, 10:19 PM IST

भागलपुर:बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी अपने बिहार भ्रमण के दौरान भागलपुर पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने भागलपुर के सुधा डेयरी में विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान मत्स्य पालन और डेयरी में युवाओं को कैसे जोड़ा जाए और अधिक से अधिक रोजगार देने पर चर्चा की.

मंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि डेयरी से अधिक से अधिक किसानों और युवाओं को कैसे जोड़ा जाए, उस पर योजना तैयार करें और साथ ही दूसरे प्रदेश से मछली का आयात कम हो उस पर भी विचार विमर्श किया. इस दौरान विभाग के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के स्थिति और प्रगति का भी अवलोकन किया.

मंत्री का बिहार भ्रमण
'सरकार का लक्ष्य 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है. जिसमें मत्स्य एवं पशुपालन विभाग किस तरह से अधिक से अधिक युवा और किसान को रोजगार मुहैया करा सकता है. उसको लेकर पूरे बिहार का भ्रमण कर रहे हैं. वहीं, डेयरी में रोजगार की बहुत संभावना है. उसको लेकर अधिकारियों के साथ मंत्रणा कर रहे हैं.'- मुकेश सहनी, मंत्री, मत्स्य एवं पशुपालन

देखें वीडियो

ये भी पढे़ं -अपराध पर नियंत्रण की कोशिश जारी, तेजस्वी से सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं: तारकिशोर प्रसाद

लोगों को किया जाएगा जागरूक
'बिहार में नए डायरी खुलने की संभावना नहीं है, लेकिन डेयरी की स्थिति को और सुधारा और भंडारण क्षमता को बढ़ाया जाएगा. राज्य में सभी डायरी में भंडारण क्षमता पर्याप्त है. मगर दूध की आयात कम है. अधिक से अधिक किसान अपने दूध को डायरी में लेकर पहुंचे, उसको लेकर किसानों को जागरूक किया जाएगा.'- मुकेश सहनी, मंत्री, मत्स्य एवं पशुपालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details