भागलपुर: गणतंत्र दिवस परेड में बिहार की झांकी शामिल करने के प्रस्ताव को केंद्र ने ठुकरा दिया है. जिसके बाद विपक्ष दल लगातार एनडीए गठबंधन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. आरजेडी ने इसे गठबंधन में रस्साकशी और बिहार के लोगों का अपमान कहा है. इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार किया है.
दरअसल, बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली मिशन पर आधारित झांकी को परेड में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था. जिसके ठुकराए जाने के बाद आरजेडी के नेता तंज कसने लगे. बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री ने इस पर जवाब दिया है और बेवजह हंगामा नहीं करने की अपील की.
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का बयान 'जमीन पर दिखना चाहिए काम, झांकी से क्या होता है'
भागलपुर के प्रभारी मंत्री और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए बेवजह की बातों का तूल दे रहा है. विकास का झांकी से कोई लेना-देना नहीं है. नीतीश कुमार पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर जल जीवन हरियाली की झांकी दिखा रहे हैं. जहां तक बात है प्रस्ताव ठुकराने की, तो हमें नहीं पता कि चयनित करने की प्रक्रिया क्या है.
ये भी पढ़ें: सरकार की नीतियों के खिलाफ आज 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियनों का भारत बंद
'बीजेपी का जागरुकता अभियान होगा फायदेमंद'
वहीं, सीएए और एनपीआर को लेकर चलाए जा रहे जागरुकता अभियान पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जिस तरह से देश और प्रदेश में विपक्षी पार्टियां अल्पसंख्यक समाज के मन में भ्रम पैदा कर रही हैं, वैसे माहौल में जनसंपर्क अभियान बहुत फायदेमंद साबित होगा, बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों को संवेदनशील कर रहे हैं.