भागलपुर: बिहार के भागलपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां कहलगांव थाना क्षेत्र के शांति नगर स्थित नहर पंप हाउस के पास एक मकान में अवैध रूप सेदेसी बंदूक बनाने वाली फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. जिस पर पुलिस ने छापा मारकर चार हथियार तस्करों को मौके से गिरफ्तार (Mini Gun Factory Exposed In Bhagalpur) कर लिया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में देसी बूंदक बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण को भी बरामद किया.
यह भी पढ़ें:नवादा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, कुख्यात मेवालाल सहित 8 गिरफ्तार
पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ा:जानकारी के मुताबिककहलगांव थाना क्षेत्र के शांति नगर नहर पंप हाउस के नजदीक 200 मीटर की दूरी पर एक मकान में अवैध रूप से बंद रहे देसी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने चिन्हित किए गए जगह की घेराबंदी की. इसके बाद उक्त मकान में छापेमारी की गयी. इस दौरान फैक्ट्री के एक आदमी पुलिस को देखकर भागने लगा.
गन फैक्ट्री से चार हथियार तस्कर गिरफ्तार:पुलिस ने खदेड़कर भाग रहे शख्स को पकड़ लिया. इसके बाद जब घर की तलाशी ली गयी तो मिनी मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ. जहां भारी संख्या में अवैध रूप से देसी बंदूक और देसी पिस्टल बनाने का उपकरण बरामद किया गया. पुलिस ने मौके से चार हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार तस्करों के रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं.
फैक्ट्री से गन बनाने का उपकरण बरामद:गिरफ्तार तस्करों की पहचान सोनू कुमार उर्फ प्रेमराज, बिट्टू कुमार उर्फ मोहम्मद अनवर खान, मोहम्मद निराज और चंद्रशेखर यादव के रूप में हुई है. फैक्ट्री से पुलिस को लोहे का चार पीस प्लेट, पिस्टल का सेट, अर्ध निर्मित लोहे के पिस्टल का 6 प्लेट, अर्ध करीब 12 इंच का लोहे एक प्लेट, लोहे का कतरन करीब 1 किलोग्राम, लेथ मशीन एक पीस, मिलिंग मशीन एक पीस, ड्रिल मशीन एक पीस, ग्रेडर मशीन एक पीस मिला सहति अन्य उपकरण मिला है.
"पुलिस ने एक गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान मौके से चार शख्स गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. यह कार्रवाई पुलिस और एसटीएफ के सहयोग से किया गया था. फैक्ट्री से भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए गए हैं".- शिवानंद, एसडीपीओ