भागलपुर: बिहार के भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके गोराडीह थाना क्षेत्र में एक मिनी गन फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ (Mini Gun Factory Busted in Bhagalpur) किया है. जहां से भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद (Weapon making equipment recovered in Bhagalpur) हुआ है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया (smuggler arrested in Bhagalpur) है. गिरफ्तार किये गए आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
मिनी गन फैक्ट्री के संचालन की गुप्त सूचना: इस पूरे मामले में डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम को गुप्त सूचना मिली थी कि गोराडीह थाना क्षेत्र के कहरपूर में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री में हथियार के निर्माण का काम चल रहा है. जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने उनके नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया और शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर तस्करों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.